अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रचार विभाग में कार्यरत कर्मचारी करतार सिंह के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। बी डिवीजन थाना क्षेत्र में दो दिन से गायब करतार की तलाश में SGPC और उनके परिवार के सदस्य लगातार प्रयास कर रहे हैं।
SGPC के धर्म प्रचार सचिव विजय सिंह ने बताया कि करतार सिंह पिछले दो दिनों से घर नहीं लौटे हैं। उनके घर और रिश्तेदारों से संपर्क किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उनकी स्कूटर नहर के पास मिली है, जिसके कारण मामले की गंभीरता पर शक गहराया है। उन्होंने कहा कि परिव्ार के बयानों के आधार पर यह सामान्य गुमशुदगी का मामला नहीं लगता। यदि यह किसी साजिश या हिंसक घटना से जुड़ा है, तो प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना बी डिवीजन के पुलिस अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि परिवार की ओर से करतार सिंह के दो दिन से लापता होने की शिकायत मिली थी। उनकी स्कूटर नहर के पास मिली है और तलाश जारी है। आसपास के सभी थानों को सूचना दी गई है। पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

करतार सिंह के लापता होने से परिवार और समुदाय में चिंता का माहौल है। SGPC और पुलिस की ओर से उनकी सुरक्षित बरामदगी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
- शहडोल में छात्रों को योग और सेल्फ डिफेंस की सौगात, पीएम उषा परियोजना के तहत 300 छात्र ले रहे विशेष प्रशिक्षण
- रायपुर के इस करोड़पति से श्रेया अग्रवाल ने की दोस्ती, फिर शेयर ट्रेडिंग के नाम पर हुई 19.50 लाख की ठगी, फिर आई आराध्या कहा किसी पर भरोसा मत करना, ठगे 52 लाख
- Railway News : रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, दुर्ग-हटिया स्पेशल ट्रेन के परिचालन में किया विस्तार
- सेवा पर्व से बचेगा पर्यावरण! 16 दिन में 15 लाख पौधे लगाएगी योगी सरकार, सर्वाधिक लक्ष्य वाले राज्यों की लिस्ट में UP का दूसरा नंबर
- कोलार थाने के कोर्ट मुंशी पर वकीलों ने लगाए गंभीर आरोप, जिला अभिभाषक संघ ने पुलिस कमिश्नर से की शिकायत