अमृतसर। शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के प्रचार विभाग में कार्यरत कर्मचारी करतार सिंह के रहस्यमय ढंग से लापता होने का मामला सामने आया है। बी डिवीजन थाना क्षेत्र में दो दिन से गायब करतार की तलाश में SGPC और उनके परिवार के सदस्य लगातार प्रयास कर रहे हैं।
SGPC के धर्म प्रचार सचिव विजय सिंह ने बताया कि करतार सिंह पिछले दो दिनों से घर नहीं लौटे हैं। उनके घर और रिश्तेदारों से संपर्क किया गया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। उनकी स्कूटर नहर के पास मिली है, जिसके कारण मामले की गंभीरता पर शक गहराया है। उन्होंने कहा कि परिव्ार के बयानों के आधार पर यह सामान्य गुमशुदगी का मामला नहीं लगता। यदि यह किसी साजिश या हिंसक घटना से जुड़ा है, तो प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए।
वहीं, पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना बी डिवीजन के पुलिस अधिकारी सुखबीर सिंह ने बताया कि परिवार की ओर से करतार सिंह के दो दिन से लापता होने की शिकायत मिली थी। उनकी स्कूटर नहर के पास मिली है और तलाश जारी है। आसपास के सभी थानों को सूचना दी गई है। पुलिस ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सभी सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

करतार सिंह के लापता होने से परिवार और समुदाय में चिंता का माहौल है। SGPC और पुलिस की ओर से उनकी सुरक्षित बरामदगी के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
- संस्कृति मंत्री के प्रभार वाले जिले में ‘लव जिहाद’ सबसे ज्यादा! तेजी से बढ़ा ग्राफ, एक साल में सामने आये इतने मामले
- जानें कौन है केरल की पहली IPS अधिकारी, जिन्हें मिल सकती है तिरुवनंतपुरम की जिम्मेदारी; बन सकती है BJP की पहली मेयर
- यूपी BJP के नए अध्यक्ष बने पंकज चौधरी, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने किया ऐलान, सर्वसहमति से हुई घोषणा
- मोदी तेरी कब्र खुदेगी… कांग्रेस की ‘वोट चोरी’ महारैली में लगे विवादस्पद नारे, BJP बोली- ये कांग्रेस और कांग्रेसियों का अहंकार, देखें वीडियो
- पटना पुलिस लाइन में केंद्रीयकृत रसोई सह भोजनालय का उद्घाटन, पुलिसकर्मियों को मिलेगा सस्ता और पौष्टिक भोजन


