शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की अंतरिंग कमेटी की अहम बैठक हुई। इस दौरान कमेटी द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के मुद्दे पर चर्चा हुई है।
इस बैठक के बाद प्रेस वार्ता करते हुए एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि इस मुद्दे पर सिख विद्वानों से चर्चा हुई, उसके बाद एस.जी.पी.सी. की अंतरिक कमेटी ने सर्व सम्मति से UCC को खारिज किया है।
हरजिंदर धामी ने कहा कि UCC की देश कें अदर किसी तरह की कोई जरूरत नहीं है। यह सिखों और अन्य धर्मों के सिद्धांत को बदलने के बराबर है। उन्होंने आगे कहा कि देश ही नहीं एस.जी.पी.सी. विदेश में भी अपना योगदान देती है।
धामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने यू.सी.सी. को लेकर 14 जुलाई तक लोगों से सुझाव मांगे हैं। इसे लेकर लोग उलझन में हैं। श्री दरबार साहिब में हुई लंगर घोटाले को लेकर धामी ने कहा कि लंगर मामले में जांच लिए 5 सदस्यी कमेटी बनाई गई है। इस मामले में 53 कर्मचारी सस्पेंड कर दिए गए हैं।
- चना बना काल ! एक ही परिवार के 3 लोगों की गई जान, चौथा लड़ रहा जिंदगी और मौत की जंग
- Ola Electric की नई रिमूवेबल बैटरी टेक्नोलॉजी के साथ B2B सेगमेंट में एंट्री, जल्द लॉन्च होगा नया इलेक्ट्रिक स्कूटर…
- CG News: मनियारी नदी में दिनदहाड़े हो रहा अवैध रेत खनन, जिम्मेदारों की चुप्पी पर उठे सवाल
- AAP स्थापना दिवस पर बोले केजरीवाल. हर साजिशों के बाद भी आप ने दिया मॉडल ऑफ गर्वनेंस
- सासाराम के प्रधान डाकघर पहुंची CBI की टीम, लाखों रुपए गबन मामले में शुरू की जांच