शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) की अंतरिंग कमेटी की अहम बैठक हुई। इस दौरान कमेटी द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड (UCC) के मुद्दे पर चर्चा हुई है।

इस बैठक के बाद प्रेस वार्ता करते हुए एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि इस मुद्दे पर सिख विद्वानों से चर्चा हुई, उसके बाद एस.जी.पी.सी. की अंतरिक कमेटी ने सर्व सम्मति से UCC को खारिज किया है।

SGPC internal committee meeting unanimously rejected UCC

हरजिंदर धामी ने कहा कि UCC की देश कें अदर किसी तरह की कोई जरूरत नहीं है। यह सिखों और अन्य धर्मों के सिद्धांत को बदलने के बराबर है। उन्होंने आगे कहा कि देश ही नहीं एस.जी.पी.सी. विदेश में भी अपना योगदान देती है।

धामी ने कहा कि केंद्र सरकार ने यू.सी.सी. को लेकर 14 जुलाई तक लोगों से सुझाव मांगे हैं। इसे लेकर लोग उलझन में हैं। श्री दरबार साहिब में हुई लंगर घोटाले को लेकर धामी ने कहा कि लंगर मामले में जांच लिए 5 सदस्यी कमेटी बनाई गई है। इस मामले में 53 कर्मचारी सस्पेंड कर दिए गए हैं।

SGPC internal committee meeting unanimously rejected UCC