शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं। बीबी जगीर कौर के साथ दुर्व्यवहार के मामले में पहले ही महिला आयोग ने सुओ मोटो कार्रवाई की है। अब अकाली दल महिला विंग ने इस मामले को लेकर श्री अकाल तख्त साहिब पहुंचकर जत्थेदार ज्ञानी रघुबीर सिंह को शिकायत सौंपी है।
महिला आयोग में पेश होकर मांगी माफी
हाल ही में एडवोकेट धामी चंडीगढ़ पहुंचे और महिला आयोग को अपना जवाब सौंपते हुए कहा कि उनसे गलती हो गई है और उन्होंने इसके लिए माफी मांगी। लेकिन, महिला आयोग की चेयरपर्सन रज लाली गिल ने स्पष्ट किया कि यह मामला सिर्फ माफी मांगने से खत्म नहीं होगा।
रज लाली गिल ने बताया कि उन्होंने बीबी जगीर कौर से भी फोन पर बातचीत की है। जल्द ही वह उन्हें बुलाकर उनका पक्ष सुनेंगी और उसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
महिला आयोग ने भेजा था नोटिस
मीडिया में मामला आने के बाद महिला आयोग ने एडवोकेट धामी को नोटिस भेजा था। धामी ने कड़ी आलोचना के बाद शनिवार को श्री अकाल तख्त साहिब के सचिवालय में पहुंचकर माफीनामा पेश किया।
अकाल तख्त पर पेश किया माफीनामा
एडवोकेट धामी ने कहा, “फोन पर बात करते समय मैंने अनजाने में कुछ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। मैं उन शब्दों के लिए माफी मांगता हूं, जो मेरे पद की गरिमा के खिलाफ थे। मैं बीबी जगीर कौर और सभी महिलाओं से माफी मांगता हूं।”
उन्होंने यह भी कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब सभी सिखों का सर्वोच्च स्थान है और वह अकाल तख्त के आदेश का पालन करेंगे।

वायरल ऑडियो विवाद की वजह
विवाद तब शुरू हुआ जब एक वेब चैनल को दिए इंटरव्यू में सुखबीर बादल के इस्तीफे पर सवाल किया गया। इंटरव्यू के दौरान बीबी जगीर कौर का जिक्र होने पर एडवोकेट धामी भड़क गए और आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग कर दिया। यह ऑडियो तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद उनकी तीखी आलोचना हुई। अब महिला आयोग और श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के बाद यह मामला और गंभीर हो गया है।
- गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स का बिजनेस पार्टनर गिरफ्तार, जारी था लुकआउट सर्कुलर, इधर जमींदोज हुआ बर्च बाय रोमियो लेन
- MP Morning News: सीएम डॉ मोहन आज इन विभागों की करेंगे समीक्षा, सिंगरौली में पेड़ों की कटाई पर कांग्रेस का प्रदर्शन, भोपाल में बिजली रहेगी गुल
- National Morning News Brief: राहुल गांधी बोले- BJP-RSS का सरकारी संस्थाओं पर कब्जा; इंडिगो CEO ने नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू के सामने जोड़े हाथ; मां की जाति के आधार पर बेटी को मिला जाति सर्टिफिकेट; वोटर कार्ड पर बुरी फंसी सोनिया गांधी
- छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद वीर नारायण सिंह का बलिदान दिवस आज, अंग्रेजी हुकूमत ने 1857 को रायपुर के बीच चौक में दी थी फांसी
- 10 दिसंबर का इतिहास : अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस की घोषणा… गुजरात में देश की पहली होवरक्राफ्ट सेवा की शुरूआत… जानिए अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं



