यू.सी.सी. (UCC) यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर इस समय पूरे देश में सियासत और बयानबाज़ी खूब हो रही है। वहीं इसको लेकर एस.जी.पी.सी. की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है।

एस.जी.पी.सी. के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि यू.सी.सी. लागू करने का कोई अर्थ नहीं है और ‘खालसे’ पर कोई कोड लागू नहीं होता।

उन्होंने कहा कि भारत देश में अलग-अलग राज्य हैं और हर राज्य की अपनी-अपनी संस्कृति है और इस कानून के लागू होने से सभी राज्यों की संस्कृति खत्म हो जाएगी।


इसलिए भारत जैसे देश में यू.सी.सी. लागू करने का कोई मतलब नहीं बनता। गौरतलब है कि कमिशन के द्वारा एक हफ्ते में इस पर सुझाव मांगे गए हैं।

एस.जी.पी.सी. के अध्यक्ष ने कहा कि यू.सी.सी. से राज्यों के कल्चर खत्म होंगे। बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये इसको लेकर बयान दिए जा रहे हैं।

केंद्र सरकार का कहना है कि देश एक है और इसलिए देश में कानून भी एक ही होना चाहिए। एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष धामी ने इस कानून का सख़्त विरोध किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे लोगों की भावनाएं भी प्रभावित होंगी।

SGPC President Harjinder Singh Dhami said that there is no point in implementing UCC