यू.सी.सी. (UCC) यानि यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर इस समय पूरे देश में सियासत और बयानबाज़ी खूब हो रही है। वहीं इसको लेकर एस.जी.पी.सी. की तरफ से एक बड़ा बयान सामने आया है।
एस.जी.पी.सी. के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने कहा कि यू.सी.सी. लागू करने का कोई अर्थ नहीं है और ‘खालसे’ पर कोई कोड लागू नहीं होता।
उन्होंने कहा कि भारत देश में अलग-अलग राज्य हैं और हर राज्य की अपनी-अपनी संस्कृति है और इस कानून के लागू होने से सभी राज्यों की संस्कृति खत्म हो जाएगी।
इसलिए भारत जैसे देश में यू.सी.सी. लागू करने का कोई मतलब नहीं बनता। गौरतलब है कि कमिशन के द्वारा एक हफ्ते में इस पर सुझाव मांगे गए हैं।
एस.जी.पी.सी. के अध्यक्ष ने कहा कि यू.सी.सी. से राज्यों के कल्चर खत्म होंगे। बता दें कि केंद्र सरकार के द्वारा अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स के ज़रिये इसको लेकर बयान दिए जा रहे हैं।
केंद्र सरकार का कहना है कि देश एक है और इसलिए देश में कानून भी एक ही होना चाहिए। एस.जी.पी.सी. अध्यक्ष धामी ने इस कानून का सख़्त विरोध किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इससे लोगों की भावनाएं भी प्रभावित होंगी।
- Bihar News: जमीन विवाद सुलझाने गई पुलिस टीम पर हमला, कई पुलिसकर्मी हुए घायल
- Nita Ambani Video: डोनाल्ड ट्रंप के डिनर में नीता अंबानी की ‘सिल्क साड़ी’ ने लूट ली महफिल, विदेशी भी हुए सादगी के कायल, जानें मुकेश अंबानी ने क्या पहना था
- चाइनीज मांझे ने ली एक और बच्चे की जान: पिता के साथ पार्क घूमने जा रहे बच्चे का कटा गला, इलाज के दौरान मौत … जिम्मेदार कौन ?
- युवक ने वीडियो बनाकर लगा ली फांसीः बोला- मेरी पत्नी हर 15 दिन में मायके चली जाती और वापस आकर करती है झगड़ा
- खून से सड़क हुई लाल : अज्ञात वाहन चालक ने बाइक को रौंदा, मां-बेटी की मौत, पिता लड़ रहा जिंदगी और मौत के बीच जंग