मुंबई. फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी अपनी बेबाक बयानी के लिए जानी जाती हैं. वो अक्सर मुद्दों पर बेहद मजबूती के साथ स्टैंड लेती हैं और अपनी राय रखती हैं. शबाना फिर एक मुद्दे को लेकर मुखर हो चली हैं.
शबाना आजमी ने महाराष्ट्र सरकार के अधिकारियों औऱ विभिन्न विभागों से अनुरोध किया है कि वे शहर में 3500 पेड़ों को जीवन दान दे दें. दरअसल मुंबई के आरे वन क्षेत्र में मेट्रो के शेड को बनाने के लिए 3500 पेड़ों को काटे जाने की तैयारी हो रही है. उन्होंने इसी के खिलाफ मोर्चा खोला है. शबाना ने कहा कि ये पेड़ हमारी लाइफलाइन हैं. अगर इनको यूं ही कट जाने दिया गया तो अनर्थ हो जाएगा.
शबाना ने इसके लिए बकायदा मुंबई मेट्रो रेल निगम के एमडी अश्विनी भिडे और सीएम देवेंद्र फणनवीस को भी अवगत कराया है. मुंबई का आरे वन एरिया विभिन्न प्रजाति के पक्षियों, कीड़ों और कई जंगली जानवरों का घर है. शबाना का कहना है कि ऐसा करने से उस इलाके के इको सिस्टम को गहरा नुकसान पहुंचेगा.