पॉपुलर टीवी एक्टर शब्बीर अहलूवालिया (Shabir Ahluwalia) ने अपने करियर में कई टीवी शोज में काम किया है. उन्होंने शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में अनिकेत की भूमिका निभाई थी. वहीं, अब जल्द ही टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) आने वाला है. हाल ही में अब एक्टर ने शो को लेकर वीडियो से बात किया है.

‘क्योंकि सास…’ रीबूट को लेकर क्या बोले शब्बीर

बता दें कि मीडिया से शो के बारे में बात करते हुए शब्बीर अहलूवालिया (Shabir Ahluwalia) ने कहा- ‘ये एक हिस्टोरिकल शो रहा है और जब यह शो दोबारा रिलीज होगा, तो इसकी कहानी आज के समय के हिसाब से होगी. मैं वाकई शो का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं और मुझे लगता है कि दर्शक भी इसको देखने के लिए एक्साइटेड होंगे क्योंकि उन दिनों शो ने काफी पॉपुलैरिटी हासिल की थी. इसलिए मुझे उम्मीद है कि ये शो अच्छा होने वाला है.’

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

शो में होगी शब्बीर की वापसी!

वहीं, जब मीडिया ने शब्बीर अहलूवालिया (Shabir Ahluwalia) से पूछा कि क्या शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ में उनके किरदार अनिकेत की वापसी की संभावना है, तब इसका जवाब देते हुए एक्टर ने कहा- अभी फिलहाल सोनी सब के रोमांटिक-कॉमेडी ‘उफ्फ… ये लव है मुश्किल’ कर रहे हैं.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

25 सालों बाद उसी आइकॉनिक रोल में नजर आएंगी स्मृति तुलसी

बता दें कि टीवी शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi) की शुरूआत साल 2000 में हुई थी, लेकिन साल 2008 में ये बंद हो गया. वहीं, अब ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ (Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2) में एक्ट्रेस -पॉलीटिशियन स्मृति ईरानी (Smriti Irani) एक बार फिर तुलसी विरानी की भूमिका निभाती नजर आएंगी और अमर उपाध्याय फिर से मिहिर विरानी के किरदार में नजर आएंगे. शो में हितेन तेजवानी, गौरी प्रधान, शक्ति आनंद, कमलिका गुहा ठाकुरता, शगुन शर्मा, रोहित सुचांति, अमन गांधी, अंकित भाटिया और तनिष मेहता जैसे अन्य कलाकार नजर आएंगे.