राजस्थान. उत्तर भारत से चली सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी. जिसका असर राज्य के गंगानगर, चूरू, बीकानेर, हनुमानगढ़ में देखने को मिल रहा है. इन जिलों में आज घना कोहरा देखने को मिला. यहां विजिबिलिटी भी बहुत कम रही. जिसके कराण हाईवे पर सुबह 10 बजे तक भी हेडलाइट ऑन करके गाड़ियां चलानी पड़ी.

कोहरे और तेज ठंड की वजह से लोगों की दिनचर्या में भी बदलाव देखने को मिला. लोग सुबह देरी से अपने घरों से निकले. जगह-जगह लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचते दिखे. सर्द हवाएं चलने से कई जिलों में ठिठुरन बढ़ गई. जयपुर में बीती रात न्यूनतम तापमान 2 डिग्री सेल्सियस बढ़ गया.

माउंट आबू में पिछले कई दिनों से तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से ऊपर बना हुआ था, जो बुधवार को गिरकर 3 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. माउंट आबू के अलावा जैसलमेर, गंगानगर, बाड़मेर और सिरोही जिले में भी पारा 2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आया है. वहीं कई जिलों का तापमान 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ा है, लेकिन यहां सर्द हवाओं के कारण तापमान बढ़ने के बाद भी सर्दी का असर कम नहीं हुआ.