रायपुर. राजधानी के बूढ़ातालाब स्थित धरना स्थल में आज 12 मुद्दों को लेकर कुर्मी समाज के 5 हजार से अधिक लोग जुटे हुए थे. कुर्मी समाज ने धरना स्थल में आम सभा का आयोजन किया. आम सभा के बाद विशाल स्वाभिमान रैली निकाली गई. कुर्मी क्षत्रिय समाज के सभा और रैली को समर्थन देने पीसीसी चीफ भूपेश बघेल और राज्य सभा सांसद छाया वर्मा पहुंचे थे.
कांग्रेस की राज्य सभा सदस्य छाया वर्मा ने स्वाभिमान रैली में शामिल होने आये राज्यभर के 5 हजार से अधिक कुर्मी समाज के लोगों के बीच एक नई राजनीतिक हवा दी. उन्होंने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल को राज्य का नेतृत्वकर्ता होना चाहिए. साथ ही छाया वर्मा ने बड़ी बेबाकी से छत्तीसगढ़िया और गैर छत्तीसगढ़िया राजनेता के बारे में बात रखी. वहीँ भूपेश बघेल ने पत्रकार विनोद वर्मा के गिरफ़्तारी का मुद्दा उठाया. गौरतलब है कि छाया वर्मा और भूपेश दोनों कुर्मी समाज से आते हैं.
इस स्वाभिमान रैली के पूर्व धरना स्थल में हुए आमसभा के मंच पर आदिवासी समाज, सतनामी समाज, साहू समाज और भी अन्य कई समाजों के नेता मौजूद रहे. मनवा कुर्मी समाज के केंद्रीय अध्यक्ष सीताराम वर्मा ने बताया कि यह सभा और रैली सरकार की चेतावनी के लिए आयोजित किया गया है. वहीँ कुर्मी समाज के अन्य नेता रवि वर्मा ने कहा कि समाज के वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा को सरकार प्रताड़ित करना बंद करे अन्यथा कानून के खिलाफ सामाजिक लड़ाई लड़ी जाएगी.
छाया वर्मा का ये बयान उस वक्त आया है जब पार्टी इस बात पर अघोषित सहमति बन चुकी है कि पार्टी सीएम पद का उम्मीदवार किसी को घोषित नहीं करेगी. इस बात को लेकर पार्टी के प्रदेश स्तरीय नेताओं के बीच तनातनी है. इसलिए आलाकमान बिना चेहरे के बड़े नेताओं को एकजुट कर चुनाव लड़ने के मूड में है. छाया वर्मा के इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने कहा कि भूपेश सीएम पद के दावेदार हो सकते हैं. वे प्रदेश कांग्रेस के नेतृत्वकर्ता हैं.
सुनिए छाया वर्मा ने क्या कहा –
https://www.youtube.com/watch?v=9Q192RsazeA