एक्टर सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) आज से दो दिन बाद यानी 24 अगस्त से शुरू होने जा रहा है. इस शो में एक्ट्रेस शफक खान (Shafaq Naaz) की एंट्री की खबरें चल रही थीं. वहीं, अब एक्ट्रेस ने शो में शामिल होने पर प्रतिक्रिया देते हुए इन अफवाहों को खारिज किया है.

शफक ने अफवाहों को किया खारिज

बता दें कि बिग बॉस 19 (Bigg Boss 19) में हिस्सा लेने की अफवाहों को खारिज करते हुए शफक खान (Shafaq Naaz) ने बताया है कि वो शो का हिस्सा नहीं होने वाली हैं. कुछ खबरों में दावा किया जा रहा था कि शफक इस शो की कंफर्म प्रतिभागी थीं, लेकिन कुछ इमरजेंसी के चलते आखिरी पल में वे शो से बाहर हो गई हैं. वहीं, इन खबरों को शफक ने झूठा बताया है.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

शफक बोलीं- ‘मेरे ऊपर कोई संकट नहीं’

शफक खान (Shafaq Naaz) ने कहा कि उनकी सेहत एकदम सही है. निजी जिंदगी भी बढ़िया है. शफक ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है. इसके साथ कैप्शन लिखा है, ‘सभी को बता दूं कि मेरे ऊपर कोई संकट नहीं, कोई इमरजेंसी नहीं, कोई सेहत संबंधी समस्या नहीं है. मैं बिल्कुल ठीक हूं. ज्यादा जानकारी के लिए, बेझिझक मुझसे सीधे संपर्क करें’.

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

‘महाभारत’ से फेमस हुईं शफक

बता दें कि साल 2010 में शो ‘सपना बाबुल का…बिदाई’ से शफक खान (Shafaq Naaz) ने अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इस शो के बाद उन्होंने ‘संस्कार लक्ष्मी’, ‘क्राइम पेट्रोल’, ‘अदालत’ ‘चिड़िया घर’, ‘कुल्फी कुमार बाजेवाला’ और ‘गुम है किसी के प्यार में’ जैसे शोज में काम किया है. साल 2013 में शफक ने ‘महाभारत’ में कुंती की भूमिका निभाई थी.