दिल्ली। लंबे अरसे से आम आदमी पार्टी और भाजपा नेताओं के बीच बेहद तल्ख रिश्ते रहे हैं। दोनों पार्टियों के नेता एक दूसरे की शकल तक देखना पसंद नहीं करते लेकिन दिल्ली में अमन चैन कायम रखने के लिए दोनों पार्टियों के नेता एकजुट हो गए हैं।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गृहमंत्री और भाजपा नेता अमित शाह से मिलने पहुंचे। दोनों नेता दिल्ली में भड़की हिंसा को खत्म करने के लिए मिले। गृहमंत्री अमित शाह के साथ बैठक के बाद सीएम केजरीवाल ने कहा कि बैठक सकारात्मक रही। सभी लोग दिल्ली में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए मिलकर प्रयास करेंगे ऐसा हमने फैसला किया है।
केजरीवाल ने बताया कि बैठक में तय किया गया है कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी दिल्ली में अमन की वापसी की कोशिश करेंगे। गृहमंत्री ने आश्वासन दिया है कि सरकार दिल्ली सरकार को पूरी मदद देगी। शांति व्यवस्था कायम करने की हर कोशिश की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि सभी चाहते हैं कि हिंसा की घटनाओं पर लगाम लगे।