उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के अवसर पर लखनऊ स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर आयोजित भव्य कार्यक्रम में केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली विभूतियों को ‘उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान-2026’ से अलंकृत किया.

सम्मानित होने वालों में विंग कमांडर शुभांशु शुक्ल (अंतरिक्ष यात्रा), अलख पाण्डेय (शिक्षा, उद्यमिता एवं स्वावलंबन), रश्मि आर्य (शिक्षा एवं नवाचार), डॉ. हरिओम पंवार (साहित्य) डॉ. सुधांशु सिंह (कृषि) शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें : माघ मेले में ये क्या हो रहा है? जनवरी महीने में चौथी बार लगी आग, सेक्टर 6 के इस शिविर में तीन कल्पवासियों के टेंट जलकर खाक

इसी क्रम में ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ के अंतर्गत उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिलाधिकारियों डॉ. दिनेश चंद्र (जौनपुर), रवींद्र कुमार (आजमगढ़), अनुनय झा (हरदोई), अनुपम शुक्ल (अंबेडकरनगर) और मृदुल चौधरी (झांसी) को भी सम्मानित किया गया.