रायपुर। अपने छत्तीगढ़ दौरे का पहला भोजन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 11 अलग-अलग समाज के अगुवा माने जाने वाले संतों के साथ किया और उनका सम्मान किया. इसकी मेजबानी विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने की.

जिन संतों के साथ अमित शाह ने भोजन किया. उनमें कबीर पंथ के गुरु प्रकाश मुनि साहेब, सिंधी धर्म गुरु युधिष्ठिर महाराज, गहिरा गुरु आश्रम जशपुर के बभ्रुबाहन जी , गुमरगुंडा आश्रम दंतेवाड़ा के विशुद्धानंद जी,विवेकानंद आश्रम नारायणपुर के स्वामी व्याप्तानंद जी, विवेकानंद आश्रम के स्वामी सत्य स्वरुपानंद जी, भारत सेवा संघ के शिव रुपानंद जी, प्रजापति ब्रह्माकुमारी रायपुर की बहन कमला जी, माता रुखमणि सेवा संघ, जगदलपुर के पद्मश्री धर्मपाल सेवी जी, चकरभाटा बिलासपुर के साईंलाल जी दास और पूर्व सांसद रायपुर गोपाल व्यास जी शामिल रहे.

मिशन 2018 की तैयारियों में जुटी बीजेपी अध्यक्ष के लिए यह मुलाकात इसलिए अहम मानी जा रही है क्योंकि इन संतो का एक समाज या क्षेत्र विशेष में प्रभाव रखते हैं. और चुनाव में अपने प्रभाव वाले वोटबैंक को लामबंद कर सकते हैं.

इस भोजन में मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह और प्रदेश अध्यक्ष धर्मलाल कौशिक के अलावा, सह संगठन महामंत्री सौदान सिंह और छत्तीसगढ़ प्रभारी महामंत्री अनिल जैन भी मौजूद रहे.