मुंबई। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह ने भारत और पाकिस्तान मैच का स्वागत किया है. शाह ने शनिवार को मुंबई में एक प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच जारी रहना चाहिए। उन्होने कहा कि भारतीय टीम पाकिस्तान में मैच नहीं खेलेगी और ना ही पाक टीम भारत में। लेकिन न्यूट्रल वैन्यू पर दोनों टीमें मैच खेल सकती हैं.

उनका ये बयान उस वक्त आया है जब  शिवसेना सहित कई हिन्दूवादी संगठन भारत-पाकिस्तान मैच का विरोध कर रहे हैं. अमित शाह के बयान के बाद ये सवाल उठने लगा है कि क्या ये दोनों देशों के रिश्तों में पिघलती बर्फ का नतीजा है.

हाल में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ ने कज़ाकिस्तान में मुलाकात की थी. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान के कैदियों को रिहा किया था. माना जा रहा है कि शाह का बयान इसी कड़ी का हिस्सा है