रायपुर। इंडोर स्टेडियम में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने शिरकत की. उन्होंने महिलाओं के लिए किए जा रहे कामों को लेकर मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह की पीठ थपथपाई. अमित शाह ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का यज्ञ छत्तीसगढ़ में शुरु हुआ है.
उन्होने रमन सरकार द्वारा महिलाओं के लिए किये जा रहे कामों की जमकर तारीफ की. जेंडर रेशियो देश के औसत से कहीं आगे है. छत्तीसगढ़ में रमन सरकार ने जिस तरह से 13 साल से सरकार चलाई है उसमें सबसे बड़ी उपलब्धि है कि माता बहनो को चावल मिल रहा है. पूरे देश मे रमन सिंह चावल वाले बाबा के रूप में पहचाने जा रहे है. मोदी सरकार आने के बाद महिला सशक्तिकरण के लिए कई काम किये हैं। माताओं बहनों की चिंता करते हुए गैस कनेक्शन दिया। छत्तीसगढ़ में 30 लाख कनेक्शन दिए जा चुके हैं। मोदी जी ने गरीब के घर मे साढ़े चार सौ करोड़ शौचालय बनाकर बड़ा काम किया है। देश के मोर्चे पर भी लड़ने के लिए महिलाओं को सक्षम बनाने का काम किया है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने कहा कि ये छत्तीसगढ़ का गौरव है कि हर हिस्से में शक्ति स्वरूप विधमान है। इसी शक्ति का आशीर्वाद मिला है। रमन सिंह ने कहा कि अमित शाह जी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पूरे देश मे अभूतपूर्व उत्साह है। 16-16 घंटों की बैठक में नई चेतना दी। यज्ञ का रथ निकल चुका है। देशभर में बीजेपी का परचम लहराने के लिए अश्वमेध रथ निकल गया है।
छत्तीसगढ़ में सरकार की सारी योजनाओं की शुरुआत बहनो और माताओं से होती है। 60 लाख राशन कार्ड महिलाओं के नाम है। बेटियों के पैदा होने से शादी होने तक योजनाओं की शुरुआत की। 50 फीसदी से ज्यादा 55 फीसदी महिलाएं त्रि स्तरीय पंचायत चुनाव में जीतकर आई हैं। पीएम ने एक एक योजना की शुरुआत बहनों को लक्ष्य बनाकर किया है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में देश आगे बढ़ेगा।यही विश्वास दिलाना चाहता हूं कि पिछले तीन चुनाव में जो विश्वास प्रकट किया है आपके साथ मिलकर विकास की दिशा में और आगे बढ़ेंगे