तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास बुलडोजर ऐक्शन के दौरान पुलिस और प्रशासन की टीम पर पथराव हुआ था, जिसमें कम से कम पांच पुलिसकर्मी घायल हुए। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच उपद्रवियों को गिरफ्तार किया। इस कार्रवाई के बाद ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि सरकार की अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई से साफ है कि हुकूमत मुस्लिम दुश्मनी पर उतारू है और उसे ताकत के बल पर कुचलना चाहती है।
मौलाना रजवी ने कहा कि यदि मस्जिद के आसपास किसी तरह का अतिक्रमण था, तो प्रशासन को कार्रवाई से पहले मस्जिद प्रबंधन से बातचीत करनी चाहिए थी। उन्होंने चेताया कि इस तरह की तत्काल कार्रवाई से आम जनता का सरकार पर भरोसा कमजोर होता है।
ताकत के बल पर कुचलना चाहते हैंः रजवी
मौलाना रजवी ने कहा कि दिल्ली हुकूमत ने अतिक्रमण के नाम पर मस्जिद पर बुलडोजर चलाया, और इसे वह निंदनीय मानते हैं। उनका आरोप है कि दिल्ली में कई मस्जिदों पर बुलडोजर कार्रवाई की गई है, और यह ताजा घटना भी उसी की तर्ज पर हुई। उन्होंने कहा कि अगर वास्तव में अतिक्रमण था, तो प्रशासन को मस्जिद प्रबंधन से बातचीत करनी चाहिए थी, लेकिन सरकार ताकत के बल पर सब कुछ कुचलने की कोशिश कर रही है।
मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील
मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने दिल्ली के मुसलमानों से शांति बनाए रखने की अपील की है। मौलाना रजवी ने कहा कि किसी भी हाल में पत्थरबाज़ी या उग्र प्रदर्शन का रास्ता नहीं अपनाया जाना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि अगर किसी को कार्रवाई पर आपत्ति है, तो वह अदालत का दरवाजा खटखटाकर कानूनी तरीके से अपना पक्ष रख सकता है।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) निधिन वलसन ने बताया कि एमसीडी ने 6 और 7 जनवरी की दरमियानी रात को तुर्कमान गेट इलाके में अतिक्रमण अभियान संचालित करने का कार्यक्रम बनाया था। इसके मद्देनजर पुलिस कर्मियों को संबंधित स्थानों पर तैनात किया गया था। हालांकि, एमसीडी का साजो-सामान पहुंचने से पहले ही लगभग 100-150 लोग वहां इकट्ठा हो गए। अधिकारियों ने कहा कि समझाने-बुझाने के बाद अधिकतर लोग वहां से हट गए, लेकिन कुछ लोगों ने हंगामा किया और पुलिस पर पथराव किया। इस घटना में पाँच पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हुए, जिन्हें चिकित्सा सहायता प्रदान की गई।
तुर्कमान गेट इलाके में फैज-ए-इलाही मस्जिद के पास अवैध अतिक्रमण हटाने के दौरान डीसीपी सेंट्रल ने कहा कि भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। डीसीपी ने बताया कि कार्रवाई में घायल पुलिसकर्मियों की चिकित्सा रिपोर्ट और बयानों के बाद कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान फैज़-ए-इलाही मस्जिद के पास स्थित एक ‘बैंक्वेट हॉल’ और एक औषधालय को ध्वस्त किया गया। अदालत ने इन्हें अतिक्रमण घोषित किया था। पुलिस ने कहा कि यह जमीन एमसीडी की थी, और एमसीडी ने प्रस्तावित विध्वंस के बारे में पुलिस को पहले ही सूचित कर दिया था। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल की तैनाती की मांग भी की गई थी।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


