पूर्व सांसद और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के बाहुबली दिवंगत नेता शहाबुद्दीन (Shahabuddin) के बेटे ओसामा शहाब (Osama Shahab Join RJD) आज रविवार को आरजेडी में शामिल होंगे. ओसामा पटना में आरजेडी का दामन थामेंगे. उनके साथ उनकी मां हिना शहाब (Hena Shahab) भी रहेंगी.
दरअसल, 2025 में बिहार में विधानसभा का चुनाव है. ऐसे में सियासी गलियारे में चर्चा हो रही है कि क्या ओसामा टिकट देने की तैयारी हो रही है? रविवार को पटना में 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में तेजस्वी यादव खुद ओसामा शहाब को पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. जानकारी के मुताबिक, रविवार 10.45 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी बुलाई गई है. जिसे तेजस्वी यादव संबोधित करेंगे.
बता दें कि पूर्व सांसद दिवंगत शहाबुद्दीन बेटे ओसामा शनिवार देर रात को राबड़ी आवास पहुंचे थे. जहां उन्होंने राजद सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी यादव से मुलाकात की. यह मुलाकात करीब 1 घंटे तक चली.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान आरजेडी ने उनकी मां हिना शहाब को सीवान से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, लेकिन उन्होंने लालू के इस ऑफर को ठुकरा दिया था. हिना शहाब ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला लिया था.
इसे भी पढ़ें: ‘मुख्यमंत्री से नहीं संभल रहा बिहार’, तेजस्वी यादव ने CM नीतीश पर शराब बेचवाने का लगाया बड़ा आरोप
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H