
देहरादून। उत्तराखंड ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के प्रदेश अध्यक्ष और नायब शहर काजी सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने होली को लेकर मुस्लिम समाज के लोगों से खास अपील की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि होली पर्व के दौरान कम से कम तीन से चार घंटे तक मुसलमान सड़कों पर न निकलें। अशरफ हुसैन कादरी ने जरूरी काम पर जाने से पहले एहतियात बरतने की बात कही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई बच्चा नासमझी में रंग डाल देता है तो उससे उलझने की जरूरत नहीं है।
रंगों के पानी से कपड़े नापाक नहीं होते
सैयद अशरफ हुसैन कादरी ने शहर के मुसलमानों और मस्जिद के इमामों से आग्रह करते हुए कहा कि रंगों के पानी से कपड़े नापाक नहीं होते, अपने घर आकर पानी से रंग को धो दें। जुमा और होली एक ही दिन पड़ रहा है। विभिन्न मस्जिदों में नमाज अलग-अलग समय पर होती है। अगर जरूरत हो तो आपसी सलाह और मशवरे से नमाज के समय में बदलाव कर लें। होली और जुमा शांति और सोहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं।
READ MORE : उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की तैयारियां तेज : राज्य निर्वाचन आयुक्त ने अधिकारियों की ली बैठक, मतदाता सूची को लेकर कही ये बात
हिजाब पहनी महिला पर रंग न डाले
अशरफ हुसैन कादरी ने हिंदू समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि हिजाब पहनी महिला और रोजेदार मुसलमान पर रंग न डालें। वहीं हरिद्वार के मौलाना आरिफ कासमी ने कहा कि हमारे इलाके में हिंदू और मुसलमान दोनों काफी तादाद में मौजूद हैं। जहां, आज तक कभी भी हिंदू मुस्लिम के बीच कोई विवादित मसला नहीं हुआ है। अगर कोई मसला होता है तो हम आपस में बैठकर सुलझा लेते हैं। इसीलिए आने वाले जुमे की नामज हमारे शहर की मस्जिदों में ढाई बजे होगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें