अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब शासकीय राशन दुकान में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई, अज्ञात चोरों ने देर रात दुकान का ताला तोड़कर गरीबों के लिए रखा अनाज ही पार कर दिया। घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला देवलोंद थाना क्षेत्र का है।

शहडोल के अंतिम छोर देवलोंद थाना क्षेत्र के धरी नंबर दो में चोरों ने दुकान के अंदर रखी 127 बोरी गेहूं, जिसका वजन करीब 65 क्विंटल और 57 बोरी चावल, वजन 30 क्विंटल चोरी कर लिया। चोरी हुआ कुल अनाज लगभग 100 क्विंटल बताया जा रहा है, जिसकी कीमत तीन लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। दुकान के सेल्समैन मनोज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जब वह सुबह पहुंचे तो दुकान के ताले का कुंदा टूटा हुआ मिला और अंदर रखा गेहूं-चावल पूरी तरह गायब था।

ये भी पढ़ें: MP के स्वास्थ्य सिस्टम को धक्का चाहिए ? बीमार एंबुलेंस को ढकेलते नजर आए ग्रामीण, इलाज के लिए तड़पता रहा 16 दिन का मासूम

शासकीय राशन दुकान में रखा गया यह अनाज गरीबों के बीच वितरण के लिए था। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और आसपास के इलाकों में सुराग तलाशने में जुट गई है। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि यह चोरी गरीबों के हक पर सीधा डाका है, इसलिए दोषियों को जल्द पकड़ा जाए।

ये भी पढ़ें: मां की ममता: मृत Baby Monkey को सीने से लगाकर घूमती रही बंदरिया, राहगीरों की आंखें हुई नम, इमोशनल कर देगा ये Video

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H