अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले से बेहद ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिले के बुढार, धनपुरी व जैतपुर क्षेत्र में सक्रिय बिजली तार चोर गिरोह जान जोखिम में डालकर बिजली के तार में हाई टेंशन चालू लाइन से तार चोरी कर पुलिस, पब्लिक व बिजली विभाग सहित किसानों के नाक में दम कर रखा था।

बिजली तार चोर गिरोह 3 हजार मीटर लंबी 50 लाख से अधिक के कीमती वायर चोरी कर कबाड़ियों को बेच दिया था। हैरत की बात यह है कि ये बिजली तार चोर 11केवी व 33 केवी लाइन चालू बिजली तार चोरी करते थे। जिन्हें जिले की बुढार पुलिस ने बिजली चोर गिरोह के 2 सदस्यों को पकड़ा है, जबकि इस गिरोह के 4 सदस्य फरार हैं। वहीं चोरी की बिजली के तार खरीदने वाले 5 कबाड़ियों के खिलाफ भी बुढार पुलिस ने मामला दर्ज कर उनकी तलाश में जुट गई है।

राजधानी में धर्मांतरण का बड़ा खेल: MBA कर चुकी महिला हिंदू युवक से शादी के बाद दोबारा हुई कन्वर्ट, पति का भी बदलवाया धर्म, 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, बुढार थाना क्षेत्र अंतर्गत म.प्र पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी धनपुरी क्षेत्र व बुढार क्षेत्र के अतरिया टोला व हाउसिंग बोर्ड कालोनी से 3 हजार 500 मीटर दो लाख से अधिक कीमती का कंडक्टर वायर चोरी होने की शिकायत धनपुरी वो बुढार बिजली विभाग के जेई द्वारा बुढार थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। आरोप था कि 11केवी चालू लाइन से जान जोखिम में डालकर इन दिनों सक्रिय तार चोर चोरी कर विभाग को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं। बिजली विभाग की चोरी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर पड़ातल में जुट गई।

पुलिस ने तार चोरी करने वाले आरोपी अजनी चौधरी, बादल चौधरी को गिरफ्तार किया। आरोपी ने पूछताछ में उन्होंने बताया कि इस चोरी इस गिरोह के 3 अन्य साथी राहुल चौधरी, राज चौधरी अरुण चौधरी भी शामिल थे। ये सभी बिजली चोर जान जोखिम में डालकर चालू 11 केवी लाइन से तार चोरी करते थे। जिसके लिए ये बिजली पोल को गिराकर शार्ट सर्किट के उसके वायर को काट कर जिले के नामचीन कबाड़ी अनीश कबाड़ी, व उमरिया जिले के नारोजाबाद के लल्लू कबाड़ी सहित बुढार इमली टोला के राजा चौधरी, वो बोग्गा उर्फ विजय को चोरी का तार बेचे थे। जिसके लिए अनीश कबाड़ी अपने पिकअप वाहन में चोरी का तार ले गया था।

पुलिस ने इन सभी के खिलाफ बीएनएस की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर दो को गिरफ्तार कर लिया तो वहीं 8 फरार हैं, जिनकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। वहीं चोरी का लगभग दो लाख कीमती वायर वो लगभग 8 लाख कीमती पिकअप वाहन जब्त की कार्रवाई की गई है।

Video: हाथी के उत्पात से नाराज ग्रामीणों में फूटा गुस्सा, वन विभाग की गाड़ी पर किया पथराव

धनपुरी जेई सुरेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि 1 साल के अंदर उनके क्षेत्र से लगभग 3 हजार 838 मीटर कंडक्टर वायर 53 लाख से अधिक कीमती वायर सहित बिजली पोल, व ट्रांसफार्मर चोरी हो चुका है। अकेले विद्युत वितरण क्षेत्र धनपुरी की बात करे तो 21, जगह चोरी हुई है, जिनमें धनपुरी विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत 21 गांव शामिल है।

आम तौर पर बिजली के करेंट से सभी के जान खतरा है और डर भी लगता है। लेकिन शहडोल जिले में एक ऐसा बिजली तार गिरोह है, जिसे बिजली के करेंट डर नहीं लगता और बिजली तार चोर गिरोह जान जोखिम में डालकर 11केवी की दौड़ रही करे के वायर को चोरी कर चोरी का तार कबाड़ियों को बेच देता था। पूरे मामले में बुढार AE सुभाष सेन का कहना है कि हमारे बुढार वो धनपुरी क्षेत्र लगातार बिजली वायर चोरी हो रहे हैं। जिसकी शिकायत थाने में की गई थी।

थाने का CCTV वीडियो वायरल, बयान के दौरान युवक से पुलिसकर्मी ने की मारपीट, महिला से भी की धक्कामुक्की

वहीं इस पूरे मामले बुढार थाना प्रभारी संजय जैसवाल ने कहा कि बिजली वायर चोरी की शिकायत आई थी। जिस पर मामला दर्ज कर दो बिजली चोर को गिरफ्तार कर लिए गए। वहीं 3 बिजली चोर वो 5 कबाड़ी जिन्हें चोरी का तार बेचते थे वो फरार हैं, उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चोरी के लगभग 2 लाख कीमती तार व एक लगभग 8 लाख कीमती पिकअप जब्त कर कार्रवाई की गई है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m