अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से पुलिस विभाग की साख पर सवाल उठाने वाला मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने न केवल पुलिस की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह खड़े कर दिए, बल्कि विभाग को भी कठोर कार्रवाई करने पर मजबूर कर दिया। मामला बुढार थाना क्षेत्र के केशवाही चौकी का है, जहां बीती रात एक शख्स को 4 पुलिसकर्मी जबरन उसके घर से उठकर ले जाते समय लाठियों से पिटाई की। वीडियो वायरल होने के बाद चौकी में पदस्थ एक एएसआई समेत तीन हेड कांस्टेबल को लाइन अटैच किया गया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इन चारों पुलिसकर्मियों पर आरोप है कि उन्होंने कथित दीपू त्रिपाठी नामक युवक को देर रात उसके घर से जबरन उठाकर पुलिस वाहन में बिठाया और इस दौरान लाठियों से उसकी बेरहमी से पिटाई की। इस पूरी घटना का वीडियो पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने छिपकर मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया था। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।
ये भी पढ़ें: शहडोल में पुलिस का अमानवीय चेहरा बेनकाब: घर से उठाकर युवक को पीटने का आरोप, Police मौन
ये है पूरा मामला
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मी युवक को उठाकर ले जाते समय बर्बरता से मारपीट कर रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो पुलिस अधिकारियों तक पहुंचा, तत्काल जांच के आदेश दिए गए और जांच के प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर चारों पुलिसकर्मी लाइन अटैच कर दिए गए। बताया जा रहा है कि यह पूरा विवाद दुर्गा विसर्जन यात्रा के दौरान हुए पथराव और महिलाओं के घायल होने से उपजा था। इस घटना के विरोध में स्थानीय लोगों ने नगर बंद और चक्काजाम कर प्रदर्शन किया था।
विरोध के दौरान कुछ लोगों ने पुलिस के साथ अभद्र व्यवहार और पथराव की भी जानकारी सामने आई थी। जिसके बाद पुलिस ने कई प्रदर्शनकारियों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इन्हीं में से एक विरोधकर्ता दीपू त्रिपाठी को पुलिस पूछताछ के लिए घर से ले जा रही थी। इसी दौरान कथित मारपीट की घटना हुई। फिलहाल पुलिस विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आंतरिक जांच शुरू कर दी है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि किसी भी परिस्थिति में पुलिस की अमानवीयता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
ये भी पढ़ें: डर्टी कांड वाला शिक्षक निलंबित: क्लासरूम में महिला के साथ मना रहा था रंगरलियां, अश्लील हरकत का VIDEO हुआ था वायरल
इन्हें किया लाइन अटैच
वहीं इस पूरे मामले में शहडोल एडिशनल एसपी अभिषेक दिवान ने जानकारी देते हुए बताया कि केशवाही चौकी अंतर्गत एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुआ है। जिसमें देखा गया कि कुछ पुलिसकर्मी एक व्यक्ति को ला रहे है और उन्होंने मारपीट भी की। यह कृत्य पुलिस की छवि को धूमिल करने वाला मर्यादित नहीं है। जिस पर ASI रामेश्वर पांडे, हेड कांस्टेबल रामनरेश यादव, मलीकंठ यादव और मनोज को तत्काल प्रभाव से लाइन अटैच कर दिया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें