अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के SECL सोहागपुर अंतर्गत अमलाई OCM की बंद खदान में पानी के नीचे दफन हुए मजदूर अनिल कुशवाहा की तलाश ने जब उम्मीदों की आखिरी किरण भी बुझा दी, तब आखिरकार पुलिस ने SECL और RKTC के छह अधिकारियों पर मामला दर्ज किया है। लेकिन बड़ा सवाल यह है। क्या यह कार्रवाई देर से उठाया गया कदम है। क्या उन प्रभावशाली अधिकारियों पर हाथ नहीं डाला जा रहा, जिनकी जिम्मेदारी सबसे ज्यादा थी। हादसा 11 अक्टूबर का, रेस्क्यू का संघर्ष, एजेंसियों का लौट जाना और परिवार की 48 दिनों से चल रही चीख सब आज भी वहीं खड़े हैं, जहां पहले दिन थे।
अमलाई OCM की बंद पड़ी कोयला खदान में 11 अक्टूबर को हुए भीषण हादसे के 48 दिन बाद आखिरकार पुलिस ने SECL और RKTC कंपनी के 6 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इस हादसे में टीपर ऑपरेटर अनिल कुशवाहा समेत एक डोजर मशीन और टीपर ट्रक पानी से भरे गहरे खदान में समा गए थे। लंबी तलाश, कई एजेंसियों की भारी कोशिशों और महीनों से चल रहे सवालों के बाद भी आज तक अनिल कुशवाहा का कोई सुराग नहीं मिला है।
ये भी पढ़ें: SECL अमलाई OCM में भीषण हादसा: मिट्टी धंसने से डोजर समेत टीपर ऑपरेटर लापता, रेस्क्यू में जुटी SDRF, कंपनी की लापरवाही पर उठे गंभीर सवाल
धनपुरी पुलिस ने जीवन के अधिकार के उल्लंघन और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के गंभीर आरोपों के तहत SECL व RKTC के जिन अधिकारियों पर मामला दर्ज किया है, उनमें SECL के माइनिंग सरदार अयोध्या पटेल, वरिष्ठ अधिकारी नीलकमल रजक, पैन इंजीनियर प्रभाकर सिंह, सुपरवाइजर मुनीश यादव, RKTC कंपनी के सुपरवाइजर संजय सिंह समेत एक अन्य अधिकारी का नाम शामिल है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि SECL और RKTC के कई प्रभावशाली अधिकारी, जिन पर लापरवाही और सुरक्षा नियमों के उल्लंघन की सबसे गंभीर जिम्मेदारी बताई जा रही थी, उनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इससे मजदूर संगठनों और स्थानीय लोगों में नाराज़गी बढ़ रही है।
ये भी पढ़ें: अमलाई OCM हादसे का चौंकाने वाला वीडियो: अधिकारियों की चेतावनी के बाद भी जबरन कराया गया काम, एक माह बीत जाने के बाद भी ऑपरेटर लापता, SECL के दो अधिकारी सस्पेंड
अमलाई OCM में हुए हादसे के बाद NDRF, SDRF, इंडियन आर्मी, और स्थानीय सुरक्षा एजेंसियों ने कई दिनों तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया, लेकिन खदान में भरे बाहरी पानी की गहराई और कीचड़ के कारण कोई सफलता नहीं मिली। एक माह पहले सभी एजेंसियों ने औपचारिक रूप से रेस्क्यू खत्म करने की घोषणा कर दी थी। आज भी अनिल कुशवाहा और दोनों मशीनें खदान के भीतर पानी में ही दबी हुई हैं। परिवार आज भी अपने बेटे की तलाश और न्याय की उम्मीद में भटक रहा है। जबकि सवाल ये भी उठ रहा है कि क्या लापरवाही की कीमत हमेशा मजदूर ही चुकाते रहेंगे।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


