अजयारविंद नामदेव, शहडोल। समाज में जहां बेटियों और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आवाजें उठती हैं। वहीं कुछ दरिंदे अब भी रिश्तों और भरोसे को तार-तार करने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से सामने आया है। जहां बुजुर्ग ने पड़ोस में रहने वाली 10 साल की बच्ची के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया। टॉफी का लालच देकर अपने घर बुलाया और उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

यह पूरा मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र का है। 65 वर्षीय वृद्ध ने पड़ोस में रहने वाली एक 10 वर्षीय बच्ची के साथ टॉफी का लालच देकर जबरन दुष्कर्म किया। आरोपी वृद्ध का बच्ची के घर आना-जाना था और वह अक्सर उसे 5-10 रुपए या टॉफी के पैसे दिया करता था।

ये भी पढ़ें: कॉलेज छात्रा से छेड़छाड़ फिर अपहरण की कोशिश: ऑटो सवार बदमाशों ने की अश्लील हरकत, चीख-पुकार मचाने पर भागे आरोपी  

बच्ची के साथ जबरन किया गलत काम

इसी भरोसे का फायदा उठाते हुए उसने बच्ची को अपनी हवस का शिकार बना लिया। घटना के दिन आरोपी ने बच्ची को टॉफी खरीदने के लिए पैसे दिए और बहाने से अपने घर बुलाया। वहां उसने जबरन बच्ची के साथ गलत काम किया। डरी-सहमी बच्ची ने जब पूरी घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, तो परिजन तुरंत थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

आरोपी गिरफ्तार

सोहागपुर थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्रवाई की और आरोपी वृद्ध को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने बच्ची की मेडिकल जांच कराई है और आगे की जांच में जुट गई है। सोहागपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

ये भी पढ़ें: शराबियों का अड्डा बना जिला अस्पताल: महिला के साथ की अभद्रता, मार खाने के बाद पैर छूकर माफी मांगी, Video वायरल

वहीं इस पूरे मामले में सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र पांडेय ने जानकारी देते हुए बताया कि 65 वर्षीय व्यक्ति ने पड़ोस में रहने वाली 10 वर्षीय बच्ची के साथ गलत काम किया है। ऐसी शिकायत आने पर मामला दर्ज कर कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में लिया है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H