अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में पंडित शंभूनाथ शुक्ल स्वशासी विश्वविद्यालय में शुक्रवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने मुख्य गेट में ताला बंद कर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और छात्र हितों की अनदेखी पर कड़ी नाराजगी जताई।

पंडित शंभूनाथ शुक्ल स्वशासी विश्वविद्यालय में तालाबंदी कर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने छात्रों की विभिन्न मांगों को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। एबीवीपी का आरोप है कि विश्वविद्यालय में छात्रों को बुनियादी सुविधाओं से वंचित रखा जा रहा है। अगस्त माह में हुई परीक्षाओं के परिणाम अब तक घोषित नहीं किए गए हैं, जिससे हजारों छात्र असमंजस की स्थिति में हैं।

ये भी पढ़ें: जादू-टोना के शक में मां को मार डाला: कुल्हाड़ी और डंडों से बेदम पीटा, मन नहीं भरा तो घोट दिया गला, फिर खेत में दफनाया शव, दो दिन में दूसरी हत्या से सिहर उठा शहडोल

संगठन ने बताया कि दोनों परिसरों में करीब 15 हजार छात्रों के लिए बस सुविधा बेहद सीमित है, जिससे आवागमन में विद्यार्थियों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है। छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय में पढ़ाई पूरी तरह अतिथि प्राध्यापकों के भरोसे चल रही है, जबकि नियमित प्रोफेसर क्लास नहीं लेते। प्रैक्टिकल क्लासेस भी नाम मात्र की रह गई हैं। पुराने परिसर के भवन और छात्रावास की हालत जर्जर हो चुकी है, जिसकी मरम्मत लंबे समय से नहीं की गई।

ये भी पढ़ें: दंपति के अंधे कत्ल का खुला राज: कर्ज चुकाने भतीजे और नाती ने उतारा था मौत के घाट, वारदात के बाद 10 लाख लूटकर हो गए थे फरार

विरोध कर रहे छात्रों ने बताया कि कैंपस में वाशरूम और टॉयलेट जैसी मूलभूत सुविधाओं का भी अभाव है, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एबीवीपी ने चेतावनी दी है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही छात्रों की समस्याओं का समाधान नहीं करता, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों की मांगों पर शीघ्र विचार करने का आश्वासन दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H