अजयारविंद नामदेव शहडोल। एमपी के शहडोल से बड़ी लापरवाही उस समय सामने आई जब पुलिस कस्टडी में लिया गया आरोपी न्यायालय ले जाते समय फरार हो गया। कबाड़ चोरी के मामले में गिरफ्तार आरोपी चकमा देकर कोर्ट परिसर से भाग निकला। यह मामला सोहागपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा हुआ है। जिसके बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के अनुसार, अमरजीत बैगा को कबाड़ चोरी के एक प्रकरण में गिरफ्तार किया गया था और उसे न्यायालय में पेश करने के लिए पुलिस अभिरक्षा में ले जाया जा रहा था। इसी दौरान कोर्ट परिसर में मौका पाकर आरोपी हिरासत से फरार हो गया। आरोपी के फरार होते ही पुलिस अधिकारियों के हाथ-पांव फूल गए और तत्काल उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन खबर लिखे जाने तक आरोपी का कोई सुराग नहीं लग सका था।
दो पुलिसकर्मी सस्पेंड
इस गंभीर लापरवाही को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया है। पुलिस कस्टडी से भागने का एक और नया प्रकरण कोतवाली थाने में दर्ज किया गया है। साथ ही इस घटना के लिए जिम्मेदार दो आरक्षकों पर गाज गिरी है। पुलिस विभाग ने ड्यूटी में तैनात आरक्षक मनोज बैगा और हनुमान सिंह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपी अमरजीत बैगा का आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें गठित कर आसपास के इलाकों में दबिश दी जा रही है। साथ ही संभावित ठिकानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
ये भी पढ़ें: रतलाम में पुलिस टीम पर हमला: आरक्षक के हाथ-पैर में आई चोट, भाजपा पार्षद गिरफ्तार; दो कथित पत्रकार फरार
सुरक्षा व्यवस्था-कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
इस घटना ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था और कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। न्यायालय जैसे सुरक्षित माने जाने वाले परिसर से आरोपी का फरार होना पुलिस के लिए गंभीर चुनौती माना जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश दे दिए हैं और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आरोपी किस तरह से कस्टडी से निकलने में सफल रहा।
पुलिस ने किया ये दावा
फिलहाल पुलिस का दावा है कि फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस लापरवाही में शामिल अन्य जिम्मेदारों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि चोरी के मामले के फरार आरोपी को न्यायालय ले गए थे, तभी आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, इस मामले में दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


