शब्बीर अहमद, भोपाल। शहडोल में ASI की मौत मामले में मोहन सरकार ने एक्शन में है। आरोपियों के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज किया गया है। ट्रैक्टर चालक विजय उर्फ़ राजरावत और आशुतोष सिंह को गिरफ्तार किया गया है। तीसरे आरोपी सुरेंद्र सिंह को पकड़ने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है।
आरोपियों के खिलाफ पहले भी कई प्रकरण दर्ज है। आरोपियों के खिलाफ सरकार जल्द ही सख्त एक्शन लेने की तैयारी में है।जल्द आरोपियों की अवैध संपत्ति पर बुलडोजर भी चलेगा।
बड़ी खबरः बेखौफ रेत माफिया ने एएसआई को कुचला, मौके पर ही मौत, इसके पहले पटवारी की हुई थी हत्या
बता दें कि शासन प्रशासन से बेखौफ माफिया ने शहडोल में रेत का अवैध परिवहन करते हुए एएसआई (ASI) को कुचल दिया। जिससे महेंद्र बागरी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इसके पहले भी रेत का अवैध उत्खनन रोकने गए पटवारी को रेत माफियाओं ने ट्रैक्टर से कुचल कर हत्या कर दी थी।
‘प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर’
शहडोल की घटना को लेकर कांग्रेस विपक्ष पर हमलावर है। पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एमपी में 3C का राज है। कर्ज, क्राइम और करप्शन। जब मैं कहता हूं की प्रदेश में बलात्कार हो रहे हैं वो नाराज हो जाते हैं। शहडोल में जब एएसआई की हत्या हो जाती है, जबलपुर में लूट हो जाती है। ये हालत हैं प्रदेश में कानून व्यवस्था की।
‘गृहमंत्री के नाते कभी लीजिए सुध’
वहीं उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे ने कहा कि ‘मोहन सरकार में ये कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी संरक्षण प्राप्त माफियाओं ने पुलिस पर हमला किया है। मुख्यमंत्री जी आप तो चुनावी सभाएं करने में व्यस्त हैं, लेकिन गृहमंत्री के नाते कभी पुलिस जवानों की भी सुध ले लीजिए।’
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक