अजयारविंद नामदेव, शहडोल। ठंड के मौसम में शहडोल की राजनीति अचानक गरमा गई है। सोशल मीडिया पर कथित भाजपा जिला अध्यक्ष का एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसने जिले से लेकर भोपाल और दिल्ली तक राजनीतिक हलचल पैदा कर दी है। वायरल ऑडियो में कथित तौर पर भाजपा जिला अध्यक्ष एक व्यक्ति से बातचीत करते सुनाई दे रहे हैं। जिसमें पार्टी के ही कई पदाधिकारियों और नेताओं को लेकर बेहद गंभीर और चौंकाने वाले दावे किए गए हैं।
ऑडियो में कथित भाजपा जिला अध्यक्ष पार्टी के भीतर चल रही खींचतान, आपसी असंतोष और अंदरूनी राजनीति की पोल खोलते नजर आ रहे हैं। बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि दौलत 50 बार भोपाल गए, लेकिन उन्हें भगा दिया गया। जैसे शब्द सुनाई देते हैं, जो संगठन के भीतर उपेक्षा और नाराजगी की ओर इशारा करते हैं। इतना ही नहीं मनीषा सिंह को लेकर भी तीखे शब्दों का इस्तेमाल करते हुए कहा गया है कि मनीषा भी इस बार घेरे में आ गई हैं, टिकट के लाले पड़ जाएंगे।
कौन खा गया एक लाख रुपये ?
वायरल ऑडियो में सविता सिंह मार्को, जिला सरपंच अध्यक्ष मार्को और उनके सीएम हाउस में सम्मान का भी जिक्र किया गया है, जिसे लेकर संगठनात्मक संतुलन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। वहीं एक और गंभीर आरोप में कहा गया है कि सुरकांत एक लाख रुपये खा गया, आज तक हिसाब नहीं दिया, ऐसे लोगों को जिला पदाधिकारी बना दिया जाता है जो हमारी ऐसी-तैसी कर दें।
खुलकर सामने आई गुटबाजी
इस कथित ऑडियो के सामने आने के बाद शहडोल की राजनीति में भूचाल आ गया है। भाजपा के अंदर चल रही आपसी खींचतान, असमानता और गुटबाजी खुलकर सामने आ गई है। सोशल मीडिया पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और संगठन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठा रहे हैं।
भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया फर्जी
हालांकि, इस पूरे मामले में यह स्पष्ट किया जाता है कि वायरल ऑडियो की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। बावजूद इसके, इस कथित ऑडियो ने शहडोल की सियासत को नई दिशा में मोड़ दिया है और आने वाले दिनों में इसके राजनीतिक असर और भी गहरे होते नजर आ सकते हैं। वहीं इस मामले में भाजपा जिला अध्यक्ष अमिता चपरा का कहना है कि वायरल हो रहा ऑडियो फर्जी है। हमरा होता हमारे उससे निकलता, हमारे फोन से निकला है क्या, आप लोग कहा पड़े हो।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


