अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के ब्यौहारी थाना क्षेत्र से एक बेहद ही शर्मनाक मामला सामने आया है। स्कूल में पढ़ने वाली कक्षा पांचवी की छात्रा के साथ एक शख्स ने अश्लील हरकत और बैड टच किया। शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

बच्ची ने परिजनों को बताई बैड टच की बात

जानकारी के अनुसार, छात्रा के परिवार में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब उनकी बच्ची ने कॉलेज जाने से इनकार कर दिया। कारण पूछने पर सामने आया कि जिस स्कूल में वह पढ़ती है, वहां पास में रहने वाला व्यक्ति उसे रुपयों का लालच देकर अश्लील हरकत और बैड टच कर रहा था। आरोपी उसे यह कहता था कि अगर वह रोज उसके पास आएगी तो उसे रोजाना पैसा मिलेगा। छात्रा ने यह पूरी जानकारी अपने परिजनों को दी। 

आरोपी की तलाश में पुलिस

इसके बाद परिजनों ने थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने बताया कि जांच पूरी गंभीरता से चल रही है और आरोपी को जल्द पकड़ने के लिए टीम सक्रिय कर दी गई है।

संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को देने की अपील

इस घटना ने परिजनों में चिंता का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने अभिभावकों और युवाओं से अपील की है कि वह अपने बच्चों की सुरक्षा के प्रति सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें।

ASP ने कही ये बात

शहडोल के ASP अभिषेक दिवान ने बताया, कॉलेज छात्रा के साथ कॉलेज के पास रहने वाले व्यक्ति द्वारा अश्लील हरकत करने की शिकायत पर मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H