अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में दिल दहला देने वाली सड़क दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर दिया। गोहपारू थाना क्षेत्र अंतर्गत शहडोल-रीवा मार्ग पर स्थित दियापीपर में गैस सिलेंडर से भरे ट्रक ने बाइक सवार शिक्षक को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक शिक्षक की पहचान झापीटोला निवासी तुलसीदास सिंह के रूप में हुई है, जो रोज की तरह सुबह स्कूल ड्यूटी के लिए निकल रहे थे।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शिक्षक अपनी बाइक से अपने स्कूल जा रहे थे। तभी पीछे से आ रहे घरेलू गैस सिलेंडरों से भरे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार ठोकर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शिक्षक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे के बाद ट्रक चालक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन सूचना मिलते ही जयसिंहनगर पुलिस ने पीछा कर चालक समेत ट्रक को पकड़ा और ड्राइवर को हिरासत में लिया।
ये भी पढ़ें: MP में बड़ा हादसा: भीषण सड़क हादसे में मुरैना बम स्क्वॉड के 4 जवानों की मौत, एक की हालत गंभीर
सबसे बड़ा खतरा हादसे के बाद पैदा हुआ। तेज रफ्तार और बेकाबू हालत में ट्रक ठोकर मारकर आगे बढ़ते हुए पलटते-पलटते बचा। ग्रामीणों ने बताया कि यदि गैस से भरा यह ट्रक पलट जाता या सिलेंडर फटता तो पूरा क्षेत्र एक बड़े धमाके का शिकार हो सकता था। जिस स्थान पर हादसा हुआ वहां आसपास वाहन और दुकानों की संख्या ज्यादा है, ऐसे में एक बड़ा जनहानि वाला विस्फोट टल गया। फिलहाल पुलिस ने ट्रक चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने और मौत का कारण बनने की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: जीतू पटवारी-उमंग सिंघार के काफिले से टकराई 3 कार: बाल-बाल बचे, सिंगरौली जाते समय हुआ हादसा
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें



