अजयारविंद नामदेव, शहडोल। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र से पत्रकार उत्पीड़न का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। समाचार पत्र में खबर प्रकाशित होने से नाराज पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष एवं नगर पालिका अध्यक्ष के पति इंद्रजीत सिंह छाबड़ा ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पत्रकार कैलाश लालवानी ने शिकायत दर्ज कराई कि उन्होंने नपा कर्मचारियों को टेंडर प्रक्रिया से पहले ही ड्रेस वितरण किए जाने की खबर प्रकाशित की थी, इसी खबर से नाराज होकर नपा अध्यक्ष पति इंद्रजीत सिंह छाबड़ा ने उन्हें फोन पर अपमानित करते हुए गाली-गलौच और जान से मारने की धमकी दी,पत्रकार द्वारा शिकायत दर्ज कराने के बाद धनपुरी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 294, 506 (भा.दं.सं.)के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।
पत्रकारों का कहना है कि यह घटना मीडिया की स्वतंत्रता पर हमला है और प्रशासन को दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। वहीं, इस प्रकरण के बाद स्थानीय पत्रकार संगठनों ने भी आरोपी के खिलाफ विरोध जताते हुए मामले की गंभीर जांच की मांग की है। धनपुरी थाना प्रभारी ने ख़ेम सिंह पेंद्रो ने बताया कि मामले की विवेचना जारी है और साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें

