अजयारविंद नामदेव, शहडोल। Shahdol Brother Murder Case: मध्य प्रदेश के शहडोल में बीते दिनों दो भाइयों की हत्याकांड से पूरे जिले में सनसनी फैल गई। इस जघन्य वारदात के बाद जांच में हुई लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए शहडोल पुलिस जोन की DIG सविता सुहाने ने केशवाही चौकी प्रभारी आशीष झरिया को सस्पेंड कर दिया है।

10 से अधिक लोगों ने दिवाली के दूसरे दिन की थी हत्या

मामला ग्राम बलबहरा का है, जहां दीपावली के दूसरे दिन राहुल तिवारी और राकेश तिवारी नामक दो सगे भाई अपनी ऑटो पार्ट्स दुकान में दिया जलाने पहुंचे थे। तभी गांव के ही अनुराग शर्मा अपने करीब 10 से अधिक साथियों के साथ वहां पहुंचा और फरसा, तलवार व डंडों से दोनों भाइयों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में राकेश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि राहुल तिवारी को गंभीर अवस्था में मेडिकल कॉलेज शहडोल ले जाया गया। जहां उपचार शुरू होने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया। 

फरार आरोपियों की तलाश जारी है

तीसरा भाई सतीश तिवारी गंभीर रूप से घायल है और फिलहाल अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। वारदात के बाद सामने आया एक लाइव वीडियो, जिसमें मरने से पहले राहुल तिवारी ने आन कैमरा हमलावरों के नाम और पूरी घटना का विवरण बताया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी अनुराग शर्मा समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वहीं अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

एसपी ने चौकी प्रभारी को किया था लाइन अटैच

घटना के बाद एसपी रामजी श्रीवास्तव ने चौकी प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया था। इसके बाद घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंची DIG सविता सुहाने ने एसडीओपी की रिपोर्ट के आधार पर चौकी प्रभारी की प्राथमिक लापरवाही और कार्यशैली में गंभीर त्रुटियां पाई जाने पर उन्हें तत्काल सस्पेंड करने की कार्रवाई की।

एसडीओपी की रिपोर्ट में मिली चौकी प्रभारी की गलती

इस मामले में शहडोल  पुलिस जोन डीआईजी सविता सुहाने ने जानकारी देते हुए कि बताया कि घटना स्थल का पर्वेक्षण किया। एसडीओपी की रिपोर्ट के आधार पर प्राथमिक तौर पर केशवाही चौकी प्रभारी की पाई गई गलतियों पर सस्पेंड कर दिया। DIG ने कहा ऐसे मामलों में पुलिस की जिम्मेदारी और सतर्कता सर्वोपरि होती है। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H