अजय नामदेव, शहडोल। कलेक्टर वंदना वैद्य ने शासकीय प्राथमिक शाला सोनटोला का आकस्मिक निरीक्षण किया. नाराज कलेक्टर ने शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाई. शासकीय प्राथमिक शाला सोनटोला शिक्षकों को नोटिस देने के निर्देश दिए है.शिक्षक सोमनाथ सिह, श्यामवाती और अर्पणा सिंह को नोटिस जारी किया है.

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्राथमिक शाला के विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया. विद्यालय को बेहतर साफ एवं स्वच्छ रखने के निर्देश शिक्षकों को दिए. कलेक्टर ने कक्षा प्रथम, द्वितीय और कक्षा सातवीं के छात्रों से संवाद किया. इस दौरान कलेक्टर ने कक्षा प्रथम के छात्रों से पुस्तके पढ़वाया और उन्हें स्वर, व्यंजन, पहाड़ा एवं गिनती इत्यादि के प्रश्न पूछे और जानकारी भी दी.

कलेक्टर ने कक्षा सातवीं के छात्रों से संवाद किया. कलेक्टर ने छात्रों से उनके भविष्य में बड़े होकर क्या बनना चाहते हैं और क्या सपने के संबंध में पूछा. कक्षा 7वीं का छात्र अमन सिंह ने बताया कि उन्हें बड़े होकर शिक्षक बनना है. वे इसके लिए मेहनत कर रहे हैं. कलेक्टर ने उनका मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि व्यक्ति को एक लक्ष्य व सतत मेहनत सफलता तक ले जाता है. आप अपने लक्ष्य के प्रति कड़ी मेहनत करें जरूर अपने लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.

कलेक्टर ने कक्षा सातवीं के छात्रों की हिंदी की कक्षा ली. छात्रों से हिंदी का पुस्तक पढ़वाया, जिनमें से बहुत से छात्रों को हिंदी पढ़ना नहीं आया और अन्य विषयों पर भी कलेक्टर ने छात्रों से प्रश्न किया, पर जवाब संतोषजनक पाए गए. जिस पर कलेक्टर ने वहां उपस्थित शिक्षकों को कड़ी फटकार लगाते हुए शिक्षकों को निर्देशित किया कि छात्रों से 1 सप्ताह के भीतर अच्छे से किताब पढ़ना आना चाहिए.

कलेक्टर ने दूरभाष पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय के शिक्षक सोमनाथ सिंह, श्यामवती सिंह और अपर्णा सिंह को नोटिस देने के निर्देश दिए.

तथा समय-समय पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को विद्यालय का निरीक्षण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी स्कूलों के छात्रों को गुणवत्तायुक्त शिक्षा प्रदाय हो रहा है अथवा नहीं, इसकी जानकारी रखें तथा समय-समय पर कलेक्टर कार्यालय को भी इसकी जानकारी मुहैया कराएं.

बुजुर्ग पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर: अब पोस्टमैन ही बनाएंगे पेंशनरों के डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र, जानिए कैसे मिलेगा फायदा ?

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus