अजय अरविंद,शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले की कलेक्टर साहिबा वंदना वैद्य शुक्रवार को अचानक सड़क पर उतरीं. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर कलेक्टर जमीनी हकीकत देखने मैदान में पहुंची. उन्होंने यह देखा कि बाजार में, भीड़ भाड़ में कोविड गाइडलाइन का कैसे पालन हो रहा है. जब व्यापारियों को बिना मास्क पहने दुकानदारी करते देखीं, तो उन्हें फटकार लगाई और जुर्माना भी लगाया.

दरअसल शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य अपनी टीम के साथ शहर के गांधी चौक, सब्जी मंडी, इंद्रा चौक समेत कई जगहों का निरीक्षण लिया. बिना मास्क के घूम रहे लोगों का चालान कटवाया. डोर टू डोर निरीक्षण कर कलेक्टर साहिबा ने दुकानदारों को समझाइस दी. बिना मास्क सोशल डिस्टेंसिंग और सैनेटाइजर दुकान में नहीं रखने वाले दुकानदारों के खिलाफ भी कार्रवाई किया.

CM शिवराज ने हमीदिया अस्पताल का किया निरीक्षण: एक-एक मशीन को खुद चेक किया, कहा- ऑक्सीजन उतना ही इस्तेमाल करें जितना जरूरत हो

कलेक्टर वंदना वैद्य का कहना है कि क्राइसेस मैनेजमेंट के सदस्य, व्यापारियों और नगर पालिका अमला के साथ आज नगर भृमण किया, जहां बिना मास्क के घूम रहे लोगों और दुकानदारों का चालान कर उन्हें समझाइस दी गई. सीएमओ नगर पालिका अमित तिवारी का कहना है कि बिना मास्क के घूम रहे लोगों और दुकानदार मिलाकर करीब 30 लोगों से 8 हजार रुपए का जुर्मान वसूला गया है.

शहडोल जिले में 4 कोरोना के एक्टिव मरीज हैं. कोरोना के मामले आने के बाद से जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है. क्राइसेस मैनेजमेंट के सदस्य और व्यापारियों के साथ डोर टू डोर कलेक्टर निरीक्षण कर रहीं हैं. आम नागरिकों समझाइस दी जा रही है कि कोरोना से बचाव के लिए मास्क और सैनेटाइजर का उपयोग करें.

VIDEO देर रात सड़क पर उतरीं कलेक्टर मैडम: कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे थे लोग, रैन बसेरा में भिजवाया

बता दें कि इससे पहले भी शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य खुद देर रात सड़क पर उतरीं. कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को कलेक्टर ने रैन बसेरा में भिजवाया और कंबल वितरण किया था. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न चौराहों और तिराहों में शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए सड़क पर बेसहारा असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किया था. उनके संबंध में जानकारी ली. वहीं ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे लोगों को रैन बसेरा में भिजवाया गया. उन लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी ली गई.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus