अजय अरविंद,शहडोल। मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है. ऐसे में लोग घरों से निकलने में भी कतरा रहे हैं. लेकिन कुछ लोग सड़कों पर लेटे हैं या फिर अलाव का सहारा लेने को मजबूर हैं. इन लोगों के लिए प्रशासन की ओर से क्या व्यवस्था की गई है. हालातों का जायजा लेने के लिए शहडोल कलेक्टर खुद देर रात सड़क पर उतरीं. कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे सो रहे लोगों को कलेक्टर ने रैन बसेरा में भिजवाया और कंबल वितरण किया.

शहडोल कलेक्टर वंदना वैद्य ने नगर पालिका अध्यक्ष उर्मिला कटारे के साथ देर रात जिला मुख्यालय के रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, राजेंद्र टॉकीज, गांधी चौराहा, बुढ़ार चौराहा समेत अन्य स्थानों का औचक निरीक्षण किया. मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने अलाव के किए गए इंतजाम का निरीक्षण किया.

तरक्की से जलता था, इसलिए करवा दी हत्या: आभूषण कारीगर से 70 लाख के जेवरात लूट और मर्डर मामले में 8 अपराधी गिरफ्तार 

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने विभिन्न चौराहों और तिराहों में शीत लहर को दृष्टिगत रखते हुए सड़क पर बेसहारा असहाय लोगों को ठंड से बचने के लिए कंबल वितरित किया. उनके संबंध में जानकारी ली. वहीं ठंड में खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे लोगों को रैन बसेरा में भिजवाया गया. उन लोगों के स्वास्थ्य संबंधी जानकारी भी ली गई.

मध्य प्रदेश: विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आखिरी दिन आज, MP के 18 जिलों में फिर फैला कोरोना, जूडा की हड़ताल जारी 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus