अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में उस वक्त राजनीतिक माहौल गर्म हो गया, जब कांग्रेस नेता ने डिप्टी सीएम व स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला को अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर घेर लिया। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच हुई बातचीत का किसी ने वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आइए जानते है आखिर पूरा मामला क्या है…

एमपी के उप मुख्यमंत्री व शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री राजेंद्र शुक्ला गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर शहडोल पहुंचे थे। उन्होंने ब्यौहारी सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान कांग्रेस नेता व जिला पंचायत सदस्य पुष्पेंद्र पटेल ने अस्पताल में डॉक्टरों की कमी, स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली और ग्रामीण क्षेत्रों की उपेक्षा का मुद्दा उठाते हुए डिप्टी सीएम से कड़े सवाल किए। उन्होंने यहां तक कहा कि बराछ अस्पताल में डॉक्टरों की जगह कुत्ते रहते हैं, जो स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली को दर्शाता है। इस बयान के बाद माहौल और गरमा गया।

ये भी पढ़ें: बीजेपी कार्यालय में धरने पर बैठी महिला: भाजपा नेत्री पर लगाए गंभीर आरोप, कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट कर सरकार को घेरा

डिप्टी सीएम ने कांग्रेस नेता से पूछे सवाल

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने भी कांग्रेस नेता से पलटकर सवाल किए। उन्होंने पूछा कि उप स्वास्थ्य केंद्र में कौन सा अधिकारी बैठता है। इस सवाल पर पुष्पेंद्र पटेल स्पष्ट जवाब नहीं दे सके और उन्होंने प्रश्न को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) की ओर टाल दिया। जवाब न मिलने पर उप मुख्यमंत्री ने उन्हें सलाह दी कि जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें भी पूरी जानकारी रखनी चाहिए।

ये भी पढ़ें: दिव्यांग महिला से बदसलूकी का मामलाः बीजेपी नेत्री अंजू भार्गव ने पद से दिया इस्तीफा, वीडियो हुआ था वायरल

अफसरों को दिए ये निर्देश

निरीक्षण के दौरान डिप्टी सीएम ने अस्पताल की व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को दवा वितरण को सुचारू रखने, मरीजों को समय पर इलाज उपलब्ध कराने और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के सख्त निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि स्वास्थ्य सुविधाओं में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उप मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता के बीच हुई इस बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। जिससे शहडोल जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था और राजनीतिक बयानबाजी दोनों एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H