अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। जिसने हर किसी को दंग कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज कराने आए एक विकलांग युवक को एक बंटी और दो बबली गिरोह ने चूना लगा दिया।
35 हजार रुपए, बकरा, 60 किलो चना, कंबल और शराब की ठगी
झाड़ फूंक और चमत्कारी इलाज का झांसा देकर उससे 35 हजार रुपए, एक बकरा, 60 किलो चना, एक कंबल और शराब की बोतल तक ठग ली। सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि पीड़ित कई दिनों तक थाने के चक्कर काटता रहा। लेकिन पुलिस ने उसकी फरियाद तक नहीं सुनी। आखिरकार जब युवक एसपी दफ्तर पहुंचा, तब कहीं जाकर मामला दर्ज हुआ।
झाड़ फूंक और विशेष इलाज का झांसा
पूरा मामला शहडोल के गोहपारू थाना क्षेत्र के बरेली गांव का है। यहां के रहने वाले विकलांग महेंद्र सिंह 27 तारीख को अपने पिता का इलाज कराने शहडोल के कुशाभाऊ ठाकरे अस्पताल पहुंचे थे। इलाज के दौरान महेंद्र की मुलाकात दो महिलाओं और एक अज्ञात पुरुष से हुई। आरोपियों ने महेंद्र को झांसा दिया कि वे झाड़ फूंक और विशेष इलाज के जरिए उसकी विकलांगता को पूरी तरह ठीक कर देंगे।
बहकावे में आकर सब कुछ कर दिया न्यौछावर
महेंद्र सीधी-सादी सोच वाला ग्रामीण था। ठगों के बहकावे में आकर अपने विकलांगता से छुटकारा पाने के लिए उसने अपना सब कुछ उन पर न्यौछावर कर दिया। आरोपियों ने उससे 35 हजार रुपये नगद, एक काला बकरा, 35 किलो चना, एक कंबल और शराब की बोतल तक ले ली और इलाज का आश्वासन देकर वहां से गायब हो गए।
ठगी का एहसास होते ही पुलिस में की शिकायत
युवक कई दिन तक उनका इंतजार करता रहा। उनके दिए फोन नंबर पर संपर्क करने की कोशिश करता था। लेकिन जब उनका कोई पता नहीं चला तो उसे ठगी का एहसास हुआ। जिसके बाद उसने हिम्मत जुटाकर थाने जाकर अपनी आपबीती सुनाई। लेकिन वहां उसकी सुनवाई नहीं हुई और वह लगातार थाने के चक्कर लगाता रहा। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया और पीड़ित कई दिनों तक चक्कर काटता रहा।
एसपी ने दिए जांच के आदेश
थक-हारकर महेंद्र 40 किलोमीटर का सफर तय कर जिला मुख्यालय में एसपी रामजी श्रीवास्तव के पास पहुंचा। एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जांच के आदेश दिए। इसके बाद करीब दो माह बाद आखिरकार गोहपारू पुलिस ने दो महिलाओं (बबली) और एक पुरुष (बंटी) के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।
इस पूरे मामले में शहडोल एसपी रामजी श्रीवास्तव का कहना है कि एक ग्रामीण के साथ ठगी हुई थी, जिसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों तलास की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें