अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में तापमान के पारे के साथ-साथ अपराध का ग्राफ भी तेजी से बढ़ते जा रहा है। ये इत्तेफाक है या अपराधी मौसम के हिसाब से वारदात को अंजाम दे रहे। पुलिस भी मौसमी अपराध की बढ़ रही वारदातों की गणित समझ नहीं पा रही है। शहडोल में बीते तीन दिनों में तीसरी हत्या का मामला सामने आया है।
Loksabha Breaking: बहुजन समाज पार्टी ने 6 प्रत्याशियों की सूची की जारी, देखें कौन कहां से
दरअसल, जैतपुर थाना क्षेत्र के डोंगरी टोला में घर से खेत का कहकर निकले किसान की खून से लतपथ खेत के पास शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। इधर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बतादें कि, जिले में बीते 3 दिनों में यह तीसरी घटना सामने आई है। इसके पहले जयसिंहनगर क्षेत्र में मोबाइल में गेम खेलने के विवाद को लेकर युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई थी, वहीं दूसरी घटना जैतपुर थाना क्षेत्र में तीन दिनों से लापता युवक की लाश कुएं में मिली। तो आज एक किसान की खून से लथपथ काहेत के पास शव मिला।
जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के डोंगरी टोला निवासी किसान रामपाल सिंह बुधवार की शाम 7 बजे घर से मोटरसाइकिल से खेत जाने के लिए निकले थे, लेकिन गुरुवार की सुबह खेत से कुछ ही दूरी पर खून से लथपथ उनका शव मिला, किसान के गले में धारदार हथियार से रेतने के निशान व शरीर में भी गंभीर चोट के निशान है। जिसे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने जैतपुर पुलिस को दी। मामले की जानकरी लगने पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक