अजयारविंद नामदेव,शहडोल। आज के युग में जहां लोगों को बात करने की फुर्सत नहीं है. कोई किसी से मतलब नहीं रखता. ऐसे समय में कुछ युवाओं ने मानवता की मिसाल पेश की है. करंट की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई. जिसका पूरे विधि-विधान के साथ रात के अंधेरे में कफन-दफन कर अंतिम संस्कार किया गया. उनके इस सराहनीय कार्य की हर तरफ तारीफ हो रही है.
दरअसल शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी माइकल चौक के समीप शुक्रवार देर शाम जंगल से बंदरों का झुंड शहर की ओर पहुंच गया. इसी दौरान एक बंदर की हाईटेंशन बिजली की तार की चपेट में आने से मौत हो गई. वहां मौजूद लोगों ने बंदर को बचाने का हर सम्भव प्रयास किया. प्राथमिक उपचार भी दिया, लेकिन बंदर की जान नहीं बचाई जा सकी.
मृत पड़े बंदर को हिंसक जानवर अपना निवाला न बना ले. इसलिए माइकल चौक के युवाओं ने मानवता की मिसाल पेश की. रात में ही मृत बंदर का कफन-दफन कर पूरे विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया. उनके इस सराहनीय कार्य की हर ओर तारीफ हो रही है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक