शहडोल। यहां चुनाव दर चुनाव जनप्रतिनिधियों के चेहरे जरूर बदले, लेकिन नागरिकों की परेशानियां खत्म नहीं हुई. सड़क से लेकर गंदगी और पेयजल का इंतजाम न होना, स्वच्छता का अभाव, जल निकास की अव्यवस्था जैसी तमाम समस्याओं से यहां की जनता जूझ रही है. बारिश का मौसम शुरू होते ही इनकी समस्या और बढ़ गई है. वार्डों में निकासी नहीं होने के कारण पानी भर गया और आने-जाने में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिस वजह से लोग घरों में कैद है.

हम बात कर रहे हैं शहडोल जिले के बुढ़ार ब्लाक के ग्राम पंचायत बकहो की, यहां हर बरसात में इस तरह की तस्वीरें दिखाई देना आम बात हो गई है. ये तस्वीर वार्ड क्रमांक 3 के प्रियदर्शनी कॉलोनी की है. बारिश होते ही यहां सड़क के गड्ढों व मोहल्लों में पानी भर गया है. जिनसे लोगों को परेशानी बढ़ा दी है.

स्थानीय लोगों का कहना है एक तो हम कोरोना की गंभीर समस्या से परेशान हैं और बरसात के दिनों में हमारे गलियों में इस तरह पानी भरने से मौसमी बीमारियों की समस्या और बढ़ गई है. लोगों का आरोप है कि इस संबंध में कई दफा सरपंच और पंच से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन बात अभी तक नहीं बन पाई और न ही समस्या सुधरी.

एक तरफ प्रशासन कोरोना में साफ सफाई की बात कर रहा है और दूसरी तरफ इस तरह की तस्वीर आना निश्चित ही चिंता का विषय है. आस पास के लोगों की माने तो हर बरसात में यहां इस प्रकार की समस्या होती है. कई बार बरसात ज्यादा होने से लोग कईं दिनों तक घर से निकल भी नहीं पाते हैं. इस संबंध में हमने सरपंच फूलबती से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन बात नहीं हो सकी.