अजयारविंद नामदेव, शहडोल। Shahdol District Hospital: एक ओर जहां सरकार शासकीय अस्पतालों में आमजन को बेहतर और निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के दावे कर रही है, वहीं दूसरी ओर कुछ डॉक्टरों की कथित मनमानी इन प्रयासों पर पानी फेरती नजर आ रही है। शहडोल जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. आंबेडकर पर इलाज के नाम पर बार-बार पैसे मांगने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने शहडोल कलेक्टर को लिखित शिकायत सौंपकर कार्रवाई की मांग की है।
शिकायत पत्र के अनुसार, जीवन सिंह के पिता किशोरी सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल शहडोल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि इलाज के दौरान डॉ. आंबेडकर ने ऑपरेशन और उपचार के नाम पर 14 से 15 हजार रुपये खर्च होने की बात कही गई। पीड़ित पक्ष का कहना है कि जब आयुष्मान कार्ड का जिक्र किया गया तो यह कहकर टाल दिया गया कि आयुष्मान का टेंडर समाप्त हो चुका है और इलाज के लिए पैसे लगेंगे।
शिकायत में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस मामले की मौखिक जानकारी वरिष्ठ चिकित्सकों को दी गई थी। लेकिन इसके बावजूद कथित रूप से डॉक्टर के बार-बार पैसे मांगे जाने से मरीज और परिजन मानसिक रूप से परेशान हो गए। मजबूरी में मरीज को जिला अस्पताल से दूसरी जगह ले जाना पड़ा। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि सरकारी अस्पताल में इलाज के नाम पर इस तरह की मांग गरीब और आदिवासी परिवारों के साथ अन्याय है।
गौरतलब है कि डॉ. आंबेडकर पर इससे पहले भी इलाज के नाम पर पैसे मांगने के आरोप लग चुके हैं, जिससे यह मामला और गंभीर हो गया है। अब एक बार फिर कलेक्टर तक शिकायत पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग और जिला प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। पीड़ित ने कलेक्टर से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर संबंधित डॉक्टर के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि शासकीय अस्पतालों में इलाज के नाम पर होने वाली कथित अवैध वसूली पर रोक लग सके।
वहीं इस मामले में कुशा भाऊ ठाकरे जिला अस्पताल की सिविल सर्जन डॉ शिल्पी सराफ का कहना है कि इस शिकायत के संबंध में जानकारी लगी है। उनको नोटिस दिया जाएगा।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


