अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में सर्पदंश से पीड़ित आदिवासी बच्ची की जान बच गई। बच्ची को सांप ने डसा था। लेकिन इस बात से परिजन एकदम अनजान थे। परिवार वालों ने जामुन खाने से बच्ची की हालत बिगड़ना बताया था। जब डॉक्टरों ने जांच किया तो सभी के होश उड़ गए।

मामला कुशाभाऊ ठाकरे जिला अस्पताल का है। जानकारी के मुताबिक, जैतपुर निवासी 10 वर्षीय नीलम कोल की तबीयत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। परिजनों ने बताया था कि जामुन खाने से बच्ची की तबीयत बिगड़ी थी। लेकिन जब डॉक्टरों ने परीक्षण किया तो पता चला कि बच्ची ही हालत जामुन खाने से नहीं बल्कि सांप के डसने से तबीयत खराब हुई थी।

पिता की निर्मम हत्या : बाप करना चाहता था दूसरी शादी, गुस्साए बेटे ने ऐसे सुलाया मौत की नींद

इसके बाद आनन फानन में बच्ची को आईसीयू में भर्ती कराया गया। जिला अस्पताल के डॉक्टर हाथगेल ने इलाज किया और नीलम कोल की जान बचा ली। फिलहाल बच्ची की हालत स्वस्थ्य है। वहीं नीलम कोल के सही सलामत होने पर परिजनों ने चैन की सांस ली है।

इंदौर में पुलिस की कांबिंग गश्त: 250 से अधिक वारंट तामील, 226 बदमाशों पर की कार्रवाई

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m