अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश शहडोल जिले के कोयलांचल नगरी धनपुरी में नशे के कारोबार पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। धनपुरी पुलिस ने मास्टर स्टोक के तहत शातिर नशे के तस्कर शमसाद अली उर्फ शानू को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से भारी मात्रा में नशीली सामग्री जब्त की गई है।
धनपुरी थाना क्षेत्र के टॉकीज रोड निवासी शमसाद अली उर्फ शानू, जो क्षेत्र में नशे के कारोबार में सक्रिय था, को आज मुखबिर की सूचना पर सिद्ध बाबा पानी टंकी के पास रंगे हाथ पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से एक बैग में नशीली दवाई ‘कैफ शरीफ’ और एक मोबाइल जब्त किया।
शिप्रा नदी के किनारे मिला किशोर का शव, दो दिन से था लापता, जांच ने जुटी पुलिस
शमसाद अली लंबे समय से इस क्षेत्र में नशे की बिक्री कर रहा था, जिससे युवा वर्ग इस नशे के जाल में फंस चुके थे। पुलिस को उसकी तलाश काफी समय से थी, लेकिन वह हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाता था। इस बार पुलिस ने पूरी तैयारी के साथ उसे घेराबंदी कर पकड़ा।
धनपुरी थाना प्रभारी खेमसिंह पेंद्रो ने कहा कि मुखबिर की सूचना पर नशीली दवाई कैफ शरीफ बेचने वाले युवक शमसाद अली को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने की उम्मीद है।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक