अजयारिवंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल में सहकारी समितियों में गड़बड़ियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब एक साथ टिकुरी और जैतपुर समितियों में बड़े पैमाने पर खाद घोटाले का खुलासा हुआ है। जांच में किसानों के हक का सैकड़ों बोरी यूरिया खाद ब्लैक में बेच दिए जाने की पुष्टि हुई है। कलेक्टर डॉ केदार सिंह ने दोनों प्रबंधकों को तुरंत निलंबित कर दिया है।

पहला मामला- जैतपुर समिति

25 अगस्त को लैम्स समिति जैतपुर के पूर्व खाद्य गोदाम खोरी का निरीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि समिति प्रबंधक यमुना प्रसाद मिश्र ने बिना अधिकृत किसानों को 346 बोरी यूरिया खाद श्याम सिंह को वितरण कर दिया। स्टॉक रजिस्टर में 19 अगस्त को 600 बोरी यूरिया दर्ज था। 21 अगस्त को मात्र 270 बोरी शेष दर्ज पाई गई। मौके पर 254 बोरी यूरिया खाद श्याम दुकान पर मिला। जबकि बाकी खाद ब्लैक में बेचा गया। इस गड़बड़ी के चलते सैकड़ों किसान खाद से वंचित रहे। कलेक्टर ने यमुना प्रसाद मिश्र को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर केंद्रीय सहकारी बैंक शहडोल में अटैच कर दिया।

ये भी पढ़ें: BIG BREAKING: एमपी में मुख्य सचिव को लेकर सस्पेंस खत्म, अनुराग जैन को मिला एक्सटेंशन, CM डॉ मोहन ने दी बधाई

दूसरा मामला- टिहकी समिति

इसी तरह जनपद पंचायत जयसिंहनगर की ग्राम टिहकी स्थित आदिम जाति सेवा सहकारी समिति में भी भारी अनियमितता पाई गई। समिति प्रबंधक राजेश अवस्थी ने 251 बोरी यूरिया खाद बिना पंजीकृत किसानों को बांटा। खाद वितरण के लिए POS मशीन का उपयोग नहीं किया गया। भौतिक निरीक्षण में गोदाम में स्टॉक शून्य मिला। जबकि मशीन में 14.58 टन यूरिया स्टॉक प्रदर्शित हो रहा था। 13 बोरी यूरिया का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला। प्रशासन ने इसे स्पष्ट रूप से कालाबाजारी करार दिया और राजेश अवस्थी को भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर केंद्रीय सहकारी बैंक शहडोल में अटैच कर दिया।

ये भी पढ़ें: विधायक के बेटे के बंगले में मिला युवती का शव: पेड़ पर लटकी थी लाश, चेहरे पर चोट के निशान, CCTV फुटेज आया सामने

कलेक्टर ने दी ये चेतावनी

वहीं शहडोल कलेक्टर डॉ. केदार सिंह ने कहा कि किसानों के हक का खाद या जनता का अनाज हड़पने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। सहकारी समितियों में पारदर्शिता और जवाबदेही ही प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H