अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एएसआई समेत 6 पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज की गई है। वहीं एक डॉक्टर और उनकी पत्नी-ससुर पर भी मामला दर्ज किया गया है। आइए जानते है कि आखिर पूरा मामला क्या है…

दरअसल, शहडोल जिला अस्पताल में पदस्थ बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. कौशलेंद्र द्विवेदी 16-17 मई की दरमियानी रात ड्यूटी पूरी कर अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वह आईटीआई के समीप अपने निवास के पास पहुंचे थे। तभी रात्रि गश्त कर रहे सोहागपुर थाने के ASI शुभवंत चतुर्वेदी ने उन्हें रोक लिया। देर रात सड़क पर मौजूद होने का कारण पूछा, इसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी हुई और बात हाथापाई तक पहुंच गई।

ये भी पढ़ें: पुलिस और डॉक्टर मारपीट मामले में बड़ी कार्रवाईः एसपी ने ASI को लिया लाइन अटैच, पिटाई और वर्दी फाड़ने का वीडियो हुआ था वायरल

दोनों ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। डॉक्टर का आरोप है कि ASI ने उनकी बेरहमी से पिटाई की, जिससे रीढ़ की हड्डी टूट गई, तो वहीं एक वीडियो भी वायरल हो रहा जिसमें डॉक्टर, ASI के साथ मारपीट कर वर्दी फाड़ते हुए नजर आ रहे थे। इस पूरे मामले में दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें: खाकी का खौफ खत्म! शहर के बीचोंबीच ASI से की बदसलूकी, आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर 

सोहागपुर पुलिस ने डॉक्टर की पत्नी रत्नमाला की शिकायत पर ASI शुभवंत चतुर्वेदी समेत सिद्धार्थ रैकवार, हरेंद्र सिंह, पवन सिंह परिवार और दो अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। साथ ही ASI समेत तीन अन्य पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच किया है। वहीं ASI शुभवंत चतुर्वेदी की शिकायत पर सोहागपुर पुलिस ने मारपीट कर वर्दी फाड़ने वाले डॉ कौशलेंद्र द्विवेदी समेत उनकी पत्नी रत्नमाला और डॉक्टर के ससुर राम सहाय मिश्रा के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और मारपीट की अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H