अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कोयला उत्पादन के दौरान ड्रिल मशीन में आग लग गई। देखते ही देखते करोड़ों की मशीन जलकर खाक हो गई। घटना के बाद कोयला खदान में अफरा तफरी मच गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक मशीन जलकर राख हो चुकी थी।

यह पूरी घटना SECL सोहागपुर क्षेत्र की है। धनपुरी के कोयला खदान में एक बड़ा हादसा हो गया। जानकारी के मुताबिक, कोयला उत्पादन के दौरान ड्रिल करते समय मशीन में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते करोड़ों की मशीन जलकर खाक हो गई। घटना के बाद कोयला खदान में हड़कंप मच गया।

ये भी पढ़ें: भाई की हत्या का बदला लेने बना अपराधीः बड़ी वारदात के पहले पिस्टल, रिवॉल्वर और चाकू के साथ तीन बदमाश गिरफ्तार, कई दिनों ने फैला रहे थे दहशत

हादसे की सूचना दमकल विभाग को दी गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक ड्रिल मशीन जलकर राख हो गई थी। इस घटना के बाद से कोयला उत्पादन का कार्य ठप हो गया है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात है। इस पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

ये भी पढ़ें: MP में NSUI का अनोखा प्रदर्शन: अर्धनग्न होकर हाथों में कटोरा लेकर जताया विरोध, छात्रों से वादाखिलाफी का आरोप, MPPSC भर्ती में पदों को बढ़ाने की मांग

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m