अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले से चोरी का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने लोगों को चौंका दिया। किराना स्टोर में हुई इस वारदात में चोर का अंदाज़ किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था। दरअसल, देर रात चोर ने दुकान की छत की एल्बेस्टार सीट तोड़कर अंदर घुसने की कोशिश की। जैसे ही वह दुकान के भीतर प्रवेश करने लगा, कुछ देर तक छत से लटका रहा और अचानक धड़ाम से नीचे गिर पड़ा, गिरने के बाद चोर ने खुद को परखा और सही-सलामत पाकर मोबाइल का टॉर्च जलाया। उसी टॉर्च की रोशनी में पहले महंगे सामान का परीक्षण किया। फिर दुकान के काउंटर से कैश और सामान लेकर फरार हो गया। यह पूरी वारदात CCTV में कैद हो गई। वहीं वीडियो वायरल होने पर लोगों ने चुटकी लेते हुए कहा कि चोर चोरी से पहले स्टंट प्रैक्टिस करना भूल गया।

यह पूरा मामला कोयलांचल नगरी के धनपुरी थाना क्षेत्र का है। जहां गोल बाजार पर स्थित राय किराना शॉप के संचालक महेश राय भोला के दुकान में बीती रात उनका पूर्व कर्मचारी ही चोरी करने पहुंचा। छत की एल्बेस्टार सीट तोड़ी और जैसे ही अंदर घुसा, कुछ देर तक लटका रहा, फिर अचानक धड़ाम से नीचे गिर पड़ा, खुद को संभालने के बाद मोबाइल टॉर्च की रोशनी में दुकान के कीमती सामान और कैश पर हाथ साफ कर दिया। यही नहीं, इस दुकान में इससे पहले भी अप्रैल महीने में चोरी हो चुकी थी। तब भी छत तोड़कर ही चोर अंदर घुसे थे और करीब 50 हज़ार रुपये से अधिक नकद व सामान चोरी कर ले गए थे।

ये भी पढ़ें: बिना वेरिफिकेशन नौकरानी रखना पड़ा भारीः स्कूल संचालक के घर से 4 लाख नकदी और 30 लाख के जेवरात पार, चोरी की वारदात CCTV में कैद

इसके बाद दुकानदार ने CCTV लगवाया, जिसके बाद अभी हाल ही में हुई चोरी की वारदात कैमरे में कैद हो गई। यही कैमरे अब दूसरी वारदात का राज़ खोल रहे हैं। चोरी का यह अनोखा वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। लोग इसे फिल्मी चोरी कह रहे हैं और मज़ाक में कमेंट कर रहे हैं कि चोर चोरी करने से पहले स्टंट की रिहर्सल करना भूल गया। वहीं इस मामले में धनपुरी SDOP विकास पाण्डेय का कहना है कि राय किराना दुकान में उनके दुकान का पूर्व कर्मचारी ही छत की सीट तोड़कर चोरी करने घुसा था, जो दुकान में लगे CCTV के कैद हो गया। वीडियो फुटेज के आधार पर चोर की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: हादसा या हत्याः घर से गणेश पंडाल के लिए निकले मासूम का शव मिला, चेहरे पर चोट के निशान

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H