अजयारविंद नामदेव, शहडोल। Madhya Pradesh शहडोल जिले के सिंहपुर थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां पुलिस ने फर्जी फाइनेंसिंग के एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश किया है। गरीब और भोले-भाले आदिवासियों के नाम पर दोपहिया और चारपहिया वाहन फाइनेंस कराकर उन्हें गायब करने वाले इस गिरोह के 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जबकि 2 आरोपी अब भी फरार हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से करीब 18 लाख रुपये कीमत के 14 वाहन भी जब्त किए हैं।

ऐसे बनाते थे शिकार

सिंहपुर निवासी फरियादी अनवर अली की शिकायत पर पुलिस ने यह कार्रवाई की। जांच में सामने आया कि रावेंद्र गुप्ता और अभयराज द्विवेदी अपने साथियों रविकांत सोनी, नुमान खान, मोहित बैगा और जयकुमार राव के साथ मिलकर आदिवासियों को वाहन दिलाने का लालच देते थे। दस्तावेज लेकर एजेंटों के जरिए फाइनेंस कराया जाता, डाउन पेमेंट खुद दिया जाता और फिर वाहन औने-पौने दामों में बेच दिए जाते थे।

एसपी रामजी श्रीवास्तव ने बताया कि गिरोह ने पूरी एजेंट व्यवस्था बना रखी थी। फिलहाल फाइनेंस और एजेंसी से जुड़े लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है। जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H