अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कोयले से भरी एक मालगाड़ी पलट गई। ट्रेन के चार डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। जिससे दूसरी ट्रैक में खड़ी एक मालगाड़ी भी प्रभावित हो गई। हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल राहत कार्य जारी है।

यह पूरी घटना शहडोल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 रेल यार्ड की है। मिली जानकारी के मुताबिक, कोयले से लोड मालगाड़ी छत्तीसगढ़ के परसा से राजस्थान जा रही थी। इस दौरान शहडोल रेलवे स्टेशन के यार्ड में मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।

रेल यात्रियों को बड़ा तोहफा: मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों में लगाए जाएंगे चार साधारण और स्लीपर कोच

वहीं दूसरे ट्रैक पर खड़ी एक मालगाड़ी प्रभावित हो गई। जिस ट्रैक पर यह हादसा हुआ, उस ट्रैक की 4 लाइने प्रभावित हो गई। हालांकि यात्री ट्रेनों की आवाजाही जारी है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल राहत कार्य जारी है।

Monsoon Session: इस सत्र में 11 विधेयक लाएगी सरकार, बोरवेल हादसा रोकने, विश्वविद्यालय में एकरूपता लाने संबंधी संशोधन बिल भी शामिल

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m