अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के सोहागपुर क्षेत्र स्थित माता शबरी शासकीय कन्या शिक्षा परिसर, कंचनपुर इन दिनों गंभीर सवालों के घेरे में आ गया है। एक के बाद एक दो छात्राओं के लापता होने की घटनाओं और स्कूल के क्लास रूम में शिक्षिका द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील गानों पर डांस का वीडियो वायरल होने से शिक्षा परिसर की कार्यप्रणाली पर बड़ा प्रश्नचिह्न लग गया है। इन घटनाओं ने न सिर्फ प्रशासन की चिंता बढ़ाई है, बल्कि वहां पढ़ रही अन्य छात्राओं के परिजनों में भी भय और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।

जानकारी के अनुसार, 28 दिसंबर को कक्षा 12वीं की एक छात्रा हॉस्टल से मामा के साथ घर जाने की बात कहकर निकली थी, लेकिन इसके बाद वह वापस नहीं लौटी, इसी तरह 8 जनवरी को कक्षा 10वीं की एक छात्रा अपने नाना और दो सहेलियों के साथ हॉस्टल पहुंची थी, सहेलियां तो भीतर चली गईं, लेकिन छात्रा बहन को बाहर छोड़ने की बात कहकर बाहर निकली और फिर लापता हो गई। दोनों घटनाओं के बाद स्कूल प्रबंधन में हड़कंप मच गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए स्कूल प्राचार्य ने संबंधित थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर पुलिस ने दोनों मामलों में अपहरण का प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। विभागीय जांच में लापरवाही सामने आने के बाद दो तत्कालीन अधीक्षिकाओं को निलंबित कर दिया गया है, हालांकि इससे परिजनों की चिंता कम होती नहीं दिख रही है।

छात्राओं के लापता होने के बाद परिसर में पढ़ रही अन्य बच्चियों के अभिभावक डरे और सहमे हुए हैं। अभिभावक उमेश बैगा सहित कई परिजनों का कहना है कि इस माहौल में बेटियों को पढ़ाना सुरक्षित नहीं लग रहा। वहीं, इसी विद्यालय के क्लास रूम में शिक्षिका द्वारा छात्राओं के साथ अश्लील गानों पर डांस करते हुए बनाया गया रील वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो ने स्कूल की अनुशासन व्यवस्था, छात्राओं के भविष्य और सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H