अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले के बुढार नगर में पान-सिगरेट व्यवसाय से जुड़े एक बड़े कारोबारी के प्रतिष्ठानों पर जीएसटी विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। एंटी इवेजन ब्यूरो जबलपुर की 14 सदस्यीय विशेष टीम ने बुढार स्थित मां शारदा ट्रेडर्स पर दबिश देकर व्यापक जांच शुरू की है। यह कार्रवाई लगातार दूसरे दिन भी जारी रही, जिससे व्यापारिक क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

जानकारी के अनुसार, मां शारदा ट्रेडर्स के संचालक जय लालवानी पर लंबे समय से जीएसटी चोरी के आरोप लग रहे थे। शिकायतों और खुफिया इनपुट के आधार पर एंटी इवेजन ब्यूरो की टीम ने न केवल फर्म के मुख्य प्रतिष्ठान, बल्कि संचालक के निवास स्थान पर भी एक साथ छापा मारा। टीम ने मौके पर मौजूद दस्तावेजों, कंप्यूटर रिकॉर्ड, बिक्री-खरीद रजिस्टर और स्टॉक का मिलान शुरू कर दिया है।

ये भी पढ़ें: सेंट्रल GST ऑफिस में CBI की Raid मामले में बड़ा अपडेट: असिस्टेंट कमिश्नर के कहने पर ही रचा था खेल, अधीक्षक मुकेश की भी मिलीभगत, होटल कारोबारी से मांगी थी 10 लाख की रिश्वत

सूत्रों के मुताबिक, प्रारंभिक जांच में बिना बिल के पान मसाला, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों की बड़े पैमाने पर खरीदी-बिक्री किए जाने के संकेत मिले हैं। आशंका जताई जा रही है कि फर्म की ओर से करोड़ों रुपये के लेन-देन को जीएसटी रिकॉर्ड से बाहर रखकर टैक्स चोरी की गई है। गोदामों में रखे स्टॉक का भौतिक सत्यापन भी किया जा रहा है, ताकि वास्तविक माल और कागजी रिकॉर्ड के बीच अंतर स्पष्ट हो सके।

ये भी पढ़ें: मोहन कैबिनेट से मंत्रियों की होगी छुट्टी: 2 साल के कार्यकाल की परफॉर्मेंस रिपोर्ट बनेगी आधार, मंत्रिमंडल से इनका कट सकता है पत्ता

एंटी इवेजन ब्यूरो के अधिकारी हर लेन-देन की बारीकी से जांच कर रहे हैं। अगर अनियमितताएं प्रमाणित होती हैं, तो फर्म पर भारी टैक्स निर्धारण, जुर्माना और कानूनी कार्रवाई तय मानी जा रही है। इस कार्रवाई के दौरान स्थानीय स्तर पर किसी भी तरह की अफरा-तफरी से बचने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किए गए हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H