अजयारविंद नामदेव, शहडोल। मध्यप्रदेश में शहडोल जिले में हेडमास्टर समेत शिक्षक को सस्पेंड किया गया है। दरअसल, लंच के समय से दो छात्र स्कूल से भागकर नदी में नहाने गए थे। इस दौरान दोनों की डूबने से मौत हो गई थी। इस मामले में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त ने दोनों को दोषी पाते हुए निलंबन की कार्रवाई की है।

यह पूरा मामला जयसिंहनगर जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम दादर का है। जहां एकीकृत शासकीय प्राथमिक विद्यालय दादर में पढ़ने वाले कक्षा 4 के दो छात्र संदीप सिंह गोंड और सौरभ सिंह लंच टाइम पर स्कूल से निकलकर पास में ही स्थित नदी में नहाने चले गए थे। जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में डूबने से दोनों की मौत हो गई।

ये भी पढ़ें: बड़ा हादसाः नदी में डूबने से पांचवीं कक्षा के 2 छात्रों की मौत, हाफ टाइम में स्कूल से भागे थे दोनों मासूम

इस मामले में जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त आनंद राय सिन्हा ने हेडमास्टर मान सिंह श्याम और शिक्षक संपतिया देवी सिंह को दोषी माना और दोनों को ही निलंबित कर दिया। इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H